जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए आमजन से सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के निर्धारित उपाय अपनाएं. अनावश्यक यात्रा करने से बचें, मास्क लगाएं रखें और दो गज की दूरी और स्वच्छता के नियमों की पूरी पालना करें.
राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को जारी अपील में कहा कि केरल, महाराष्ट्र और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोविड के संक्रमण के साथ कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और पुराने स्ट्रेन के मुकाबले कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक खतरनाक है. यह तेजी से फैलता है.
पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपाय है, इसलिए इससे संबंधित किसी भी तरह के लक्षण अनुभव होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. इस संबंध में किसी प्रकार की अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान नहीं दें.