जयपुर. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल के निधन पर बीजेपी के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय केशुभाई पटेल का देश की राजनीति और गुजरात के विकास में अहम योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
-
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन का समाचार दुखद है, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
।।ॐ शांति।।#KeshubhaiPatel
">गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन का समाचार दुखद है, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 29, 2020
।।ॐ शांति।।#KeshubhaiPatelगुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन का समाचार दुखद है, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 29, 2020
।।ॐ शांति।।#KeshubhaiPatel
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और गुजरात के विकास को गति देने में केशुभाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.
यह भी पढ़ें: BJP मुख्यालय में कोरोना का कहर...मतदान से जुड़ा कंट्रोल रूम कमरे से निकलकर गार्डन में पहुंचा
वहीं बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मौजूदा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने ट्वीटकर स्वर्गीय केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी गुजरात के वट वृक्ष रहे. केशुभाई पटेल और केशु बापा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. किसान संघ के समय से मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध था.
-
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री @BJP4Gujarat के वटवृक्ष रहे, श्री केशु भाई पटेल “केशु बापा” का निधन व्यक्तिगत क्षति है| किसान संघ के समय से मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध था, गुजरात में भाजपा के विस्तार और प्रसार में उनका योगदान अमर रहेगा।
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में समाहित करें। pic.twitter.com/odQyzZ17vn
">गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री @BJP4Gujarat के वटवृक्ष रहे, श्री केशु भाई पटेल “केशु बापा” का निधन व्यक्तिगत क्षति है| किसान संघ के समय से मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध था, गुजरात में भाजपा के विस्तार और प्रसार में उनका योगदान अमर रहेगा।
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) October 29, 2020
प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में समाहित करें। pic.twitter.com/odQyzZ17vnगुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री @BJP4Gujarat के वटवृक्ष रहे, श्री केशु भाई पटेल “केशु बापा” का निधन व्यक्तिगत क्षति है| किसान संघ के समय से मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध था, गुजरात में भाजपा के विस्तार और प्रसार में उनका योगदान अमर रहेगा।
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) October 29, 2020
प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में समाहित करें। pic.twitter.com/odQyzZ17vn
गुजरात में बीजेपी के विस्तार और प्रसार में उनके योगदान अमर रहेगा. ओम प्रकाश माथुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना भी की. इसी तरह प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी सहित अन्य नेताओं ने भी दिवंगत केशुभाई पटेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.