ETV Bharat / city

निगम की ओर से मैरिज गार्डनों पर की जा रही कार्रवाई के बीच सरकार ने फिर दी छूट - Sealing action

गहलोत सरकार की ओर से दी गई छूट के बावजूद नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों मैरिज गार्डन ने अपना बकाया पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया. इसको लेकर निगम प्रशासन नियमित सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है. इस बीच सरकार ने एक बार फिर मैरिज गार्डन को एकमुश्त बकाया जमा कराने पर 31 मार्च तक छूट प्रदान की है.

मैरिज गार्डन  नगर निगम  dlb  udh  nigam  गहलोत सरकार  राजस्थान में मैरिज गार्डन  Gehlot Government  Marriage Gardens in Rajasthan  Municipal council  बकाया पंजीयन शुल्क
मैरिज गार्डन जयपुर
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:36 AM IST

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने बीते दिनों मैरिज गार्डन संचालकों को बकाया टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी में 31 दिसंबर तक छूट देने के निर्देश जारी किए थे. ये छूट साल 2018-19 और 2019-20 के टैक्स बकायेदारों को एकमुश्त राशि जमा कराने पर मिलनी थी. बावजूद इसके करीब 192 मैरिज गार्डन संचालकों ने न तो इस छूट का लाभ उठाया और न ही अपना बकाया जमा कराया.

मैरिज गार्डन  नगर निगम  dlb  udh  nigam  गहलोत सरकार  राजस्थान में मैरिज गार्डन  Gehlot Government  Marriage Gardens in Rajasthan  Municipal council  बकाया पंजीयन शुल्क
सरकार ने फिर दी छूट

ऐसे में अब निगम प्रशासन सख्ती करते हुए इन मैरिज गार्डन पर कार्रवाई शुरू की, और जिन्होंने अब तक भी साल 2019-20 का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराया है. ऐसे मैरिज गार्डन को सील किया जा रहा है. हालांकि, स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर छूट का प्रावधान 31 मार्च तक बढ़ा दिया है, जिसके तहत साल 2019-20 तक का समस्त पूर्ण बकाया, एकमुश्त विवाह स्थल पंजीयन शुल्क की राशि 31 मार्च तक जमा कराने पर 10 प्रतिशत शास्ति और 100 रुपए प्रतिदिन का विलंब शुल्क और ब्याज में शत-प्रतिशत छूट देय होगी. इस अवधि के बाद से सभी शुल्क, शास्ति और विलम्ब शुल्क नगर निगम जयपुर बेतवा स्थल का पंजीयन संशोधन उपविधि- 2012 के अनुरूप होगी.

यह भी पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मां Amrita के साथ पहुंची Sara Ali Khan, मांगी दुआ

वहीं राजस्थान संपर्क पोर्टल, कॉल सेंटर और पार्षद गण से प्राप्त अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतों पर भी कार्रवाई की गई. सतर्कता शाखा और जगतपुरा जोन की राजस्व टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर 38 हज़ार 200 की राजस्व वसूली की गई. जोन- 3 ने एक कैंटर सामान जब्त किया, साथ ही ग्रेटर नगर निगम की विजिलेंस टीम ने पॉलिथीन प्रयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की. निगम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 12 किलो 750 ग्राम पॉलिथीन जब्त की. इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण और पॉलिथीन पर 35 हजार रुपए से ज्यादा का कैरिंग चार्ज वसूला.

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने बीते दिनों मैरिज गार्डन संचालकों को बकाया टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी में 31 दिसंबर तक छूट देने के निर्देश जारी किए थे. ये छूट साल 2018-19 और 2019-20 के टैक्स बकायेदारों को एकमुश्त राशि जमा कराने पर मिलनी थी. बावजूद इसके करीब 192 मैरिज गार्डन संचालकों ने न तो इस छूट का लाभ उठाया और न ही अपना बकाया जमा कराया.

मैरिज गार्डन  नगर निगम  dlb  udh  nigam  गहलोत सरकार  राजस्थान में मैरिज गार्डन  Gehlot Government  Marriage Gardens in Rajasthan  Municipal council  बकाया पंजीयन शुल्क
सरकार ने फिर दी छूट

ऐसे में अब निगम प्रशासन सख्ती करते हुए इन मैरिज गार्डन पर कार्रवाई शुरू की, और जिन्होंने अब तक भी साल 2019-20 का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराया है. ऐसे मैरिज गार्डन को सील किया जा रहा है. हालांकि, स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर छूट का प्रावधान 31 मार्च तक बढ़ा दिया है, जिसके तहत साल 2019-20 तक का समस्त पूर्ण बकाया, एकमुश्त विवाह स्थल पंजीयन शुल्क की राशि 31 मार्च तक जमा कराने पर 10 प्रतिशत शास्ति और 100 रुपए प्रतिदिन का विलंब शुल्क और ब्याज में शत-प्रतिशत छूट देय होगी. इस अवधि के बाद से सभी शुल्क, शास्ति और विलम्ब शुल्क नगर निगम जयपुर बेतवा स्थल का पंजीयन संशोधन उपविधि- 2012 के अनुरूप होगी.

यह भी पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मां Amrita के साथ पहुंची Sara Ali Khan, मांगी दुआ

वहीं राजस्थान संपर्क पोर्टल, कॉल सेंटर और पार्षद गण से प्राप्त अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतों पर भी कार्रवाई की गई. सतर्कता शाखा और जगतपुरा जोन की राजस्व टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर 38 हज़ार 200 की राजस्व वसूली की गई. जोन- 3 ने एक कैंटर सामान जब्त किया, साथ ही ग्रेटर नगर निगम की विजिलेंस टीम ने पॉलिथीन प्रयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की. निगम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 12 किलो 750 ग्राम पॉलिथीन जब्त की. इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण और पॉलिथीन पर 35 हजार रुपए से ज्यादा का कैरिंग चार्ज वसूला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.