ETV Bharat / city

बिजली संकट के बीच विद्युत कर्मचारियों को मिली खुशी, 3 साल से अटका प्रमोशन मिला

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया विगत 3 वर्षों से कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) से सहायक अभियंता (विद्युत )के पद पर पदोन्नति न्यायालय के आदेशों से लंबित थी.

Good news for Rajasthan Power Department employees
बिजली संकट के बीच विद्युत कर्मचारियों को मिली खुशी
author img

By

Published : May 8, 2022, 11:32 AM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट के बीच बिजली कर्मचारियों को खुशी का मौका मिला है. 3 साल से लंबित पड़ी 115 कनिष्ठ अभियंताओं (विद्युत) की पद्दोन्नति सहायक अभियंता पद पर कर दी गई है यह सभी अभियंता राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में तैनात है. दरअसल ये पद्दोन्नति पिछले तीन वर्षों से न्यायालय के आदेश से लंबित थी। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश के बाद राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 115 कनिष्ट अभियंता ( विद्युत ) को सहायक अभियंता ( विद्युत) के पद पर पद्दोन्त कर दिया है. वहीं पद्दोनित कनिष्ठ अभियंताओ को रिक्त पदों पर पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया विगत 3 वर्षों से कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) से सहायक अभियंता (विद्युत )के पद पर पदोन्नति न्यायालय के आदेशों से लंबित थी. हाल ही में न्यायालय के निर्णय के उपरांत प्रसारण निगम ने विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक कर 115 कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंताओं के पद पर पदोन्नत कर रिक्त पदों पर पदस्थापन के आदेश (Good news for Rajasthan Power Department employees) जारी कर दिए.

पढ़ें- Power Crisis in Rajasthan : सौर ऊर्जा में सिरमौर फिर भी बिजली संकट, राजस्थान में बन रही बिजली लेकिन दूसरे प्रदेशों को फायदा...

बिजली संकट के तनाव के बीच खुशी: प्रदेश में समय बिजली का भयंकर संकट चल रहा है. जिसके चलते विद्युत विभाग से जुड़े कर्मचारी भी तनाव में (Good news for Employees Under Power Crisis In Rajasthan) हैं. ऐसे में प्रमोशन की खबर से इन कर्मचारियों ने कुछ राहत की सांस ली है. वहीं विद्युत वितरण और उत्पादन निगम में भी पिछले कुछ समय से लंबित पड़े कर्मचारियों का प्रमोशन भी जल्द होने की संभावना है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट के बीच बिजली कर्मचारियों को खुशी का मौका मिला है. 3 साल से लंबित पड़ी 115 कनिष्ठ अभियंताओं (विद्युत) की पद्दोन्नति सहायक अभियंता पद पर कर दी गई है यह सभी अभियंता राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में तैनात है. दरअसल ये पद्दोन्नति पिछले तीन वर्षों से न्यायालय के आदेश से लंबित थी। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश के बाद राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 115 कनिष्ट अभियंता ( विद्युत ) को सहायक अभियंता ( विद्युत) के पद पर पद्दोन्त कर दिया है. वहीं पद्दोनित कनिष्ठ अभियंताओ को रिक्त पदों पर पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया विगत 3 वर्षों से कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) से सहायक अभियंता (विद्युत )के पद पर पदोन्नति न्यायालय के आदेशों से लंबित थी. हाल ही में न्यायालय के निर्णय के उपरांत प्रसारण निगम ने विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक कर 115 कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंताओं के पद पर पदोन्नत कर रिक्त पदों पर पदस्थापन के आदेश (Good news for Rajasthan Power Department employees) जारी कर दिए.

पढ़ें- Power Crisis in Rajasthan : सौर ऊर्जा में सिरमौर फिर भी बिजली संकट, राजस्थान में बन रही बिजली लेकिन दूसरे प्रदेशों को फायदा...

बिजली संकट के तनाव के बीच खुशी: प्रदेश में समय बिजली का भयंकर संकट चल रहा है. जिसके चलते विद्युत विभाग से जुड़े कर्मचारी भी तनाव में (Good news for Employees Under Power Crisis In Rajasthan) हैं. ऐसे में प्रमोशन की खबर से इन कर्मचारियों ने कुछ राहत की सांस ली है. वहीं विद्युत वितरण और उत्पादन निगम में भी पिछले कुछ समय से लंबित पड़े कर्मचारियों का प्रमोशन भी जल्द होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.