जयपुर. प्रदेश में किसानों के साथ-साथ मत्स्यपालकों व पशुपालकों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण (Crop Loan for Rajasthan Farmers) उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, अधिक से अधिक नए सदस्य किसानों को फसली ऋण से जोड़ा जाए, इसके लिए इस साल 5 लाख नए सदस्य किसानों को शून्य प्रतिशत पर फसली ऋण का लाभ दिलाया जाए. यह जानकारी सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने दी.
गुहा गुरुवार को अपेक्स बैंक में सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की बैठक को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि (Good News for Rajasthan Farmers) सभी बैंक यह सुनिश्चित करे कि राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 25 करोड़ का ऋण इन समूहों को वितरित किया जाना है. इसके लिए बैंक योजनाबद्ध तरीके से इन समूहों को ऋण सुविधा से जोड़ें.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन किया जाना है. ग्राम सेवा सहकारी समितियों अपनी आय के लिए केवल फसली ऋण वितरण तक ही सीमित नही रहे. उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को व्यवसाय के विविधिकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि स्वयं की आवश्यकता के साथ-साथ आस-पास के लोगों की जरूरतों को भी पूरा कर सकें.
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि बैंकों में 500 से अधिक कार्मिकों की भर्ती के लिए शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी, ताकि बैंकों में कार्मिकों की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिए कि कार्मिशयल बैकों की तरह ही सहकारी बैंक अपने आप को अपडेट करें. गुहा ने निर्देश दिए कि नाबार्ड व आरबीआई के नियमों की पालना करें. गुहा ने कहा कि एसएलबीसी के पोर्टल पर एसएचजी ऋण वितरण को अपडेट करे साथ ही त्रैमासिक विवरणिया भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के लिए ऑडिट आवश्यक है, अतः जुलाई माह तक समस्त पैक्स की ऑडिट सुनिश्चित करें, ताकि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के प्रोजेक्ट में इन्हें शामिल किया जा सके.
उन्होंने निर्देश दिए कि केसीसी से संबंधित डाटा एन्श्योर पोर्टल पर अपलोड करें. उन्होंने कहा कि सक्षम बैंक साथ ही एमएसएमई क्षेत्र में ऋण वितरण करें. उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकिंग प्रणाली भी नवीन तकनीकों से प्रबंध निदेशकों को अपडेट करने के लिए समूह में ट्रेनिंग दी जाए. प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक बिजेन्द्र राजोरिया ने बैठक में एंजेडा रखा. बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम राजीव लोचन शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग ओम प्रकाश पारीक और सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक व अपेक्स बैंक के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.