जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोना तस्करी का मामला सामने आया है. पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में 19 लाख 90 हजार 552 (करीब 20 लाख) रुपये बताई जा रही है. यात्री फ्लाइट संख्या G9435 से वैक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में छुपाकर सोना लाया था. कस्टम आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम विभाग की टीम गोल्ड स्मगलर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
वैक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में छुपाकर लाया सोना...
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यात्री शाहजहां से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री हड़बड़ा गया. यात्री के सामान और बैग की गहनता से जांच की गई तो यात्री के वैक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में छुपा हुआ सोना बरामद हुआ. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को सोने के साथ पकड़ लिया. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 19 लाख 90 हजार 552 रुपये आंकी गई है.
कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सोना तस्करी कहां से की जा रही थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी. यात्री कब से सोना तस्करी कर रहा है और कौन-कौन लोग सोना तस्करी में शामिल हैं. इन तमाम बिदुओं पर कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से जांच पड़ताल कर रहे हैं.
बता दे कि पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं यानी जयपुर एयरपोर्ट गोल्ड स्मगलिंग का अड्डा बना हुआ है. हमेशा लाखों रुपये का सोना तस्करी का सोना पकड़ा जाता है. हालांकि, अभी तक कस्टम विभाग की टीम मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. कई बार यह भी सामने आता है कि यात्री कुछ रुपयों के लालच और टिकट के लालच में भी सोना तस्करी करते हैं. कस्टम विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करके सोना तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.