जयपुर: धनतेरस (Dhanteras 2021) पर परम्परा का खूब निर्वहन किया गया. लोगों ने अपनी जेब के हिसाब से खरीदारी की. सोने चांदी का बाजार भी खिलखिलाता दिखा. चांदी के सिक्के, बर्तन और सोने चांदी के जेवरातों को खरीदने वालों की भीड़ सर्राफा बाजार में खूब दिखी. लेकिन धनतेरस के अगले दिन सोना चांदी के जो रेट जारी किए गए वो खास उत्साहवर्धक नहीं है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने बुधवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. उसमें सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में भी 1600 रुपये प्रति किलो की कमी देखने को मिली है.
जयपुर में Gold Silver रेट
राजधानी जयपुर में मंगलवार को सोने की कीमत 49500 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो बुधवार को 49100 रुपये प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी हुई है. सर्राफा बाजार (Bullion Market) में मगलवार को चांदी की कीमत 66600 रुपये प्रति किलो थी, जो बुधवार को 65000 रुपये प्रति किलो रही. इस तरह तरह से चांदी के भाव में 1600 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है.
पढ़ें- धनतेरस पर सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, ₹7,500 करोड़ का सोना-चांदी बिका
जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट सोने (22 Karate Gold) की कीमत 47300 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 39100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 31100 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान ?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karate Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.