जयपुर. त्योहारी सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को सराफा बाजार खुलने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 10 ग्राम सोना के भाव में 500 रुपये की कमी हुई.
दिवाली के दिन जयपुर का सराफा बाजार खुला तो सोना और चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. 10 ग्राम सोना की कीमत में 500 रुपये की कमी देखने को मिली. गुरुवार को सराफा बाजार में सोना का भाव 48 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सराफा बाजारा में चांदी 700 रुपए टूटी.
गुरुवार को चांदी के दाम 64 हजार 300 रुपये प्रति किलो दर्ज किए गए. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम में भी कमी देखने को मिली. सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना 700 रुपए सस्ता हुआ. इसके दाम 46 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसके अलावा 18 कैरेट सोना के दाम 38 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने के दाम 30 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.