जयपुर. दिवाली सीजन खत्म होने के साथ ही अब शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है. शादियों के सीजन से पहले ही सोने-चांदी के भाव में भी उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. सराफा बाजार में मंगलवार को जहां सोने के भाव टूटे. वहीं चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला.
जयपुर के सराफा बाजार ने मंगलवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. सोने की कीमत 100 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुई और चांदी की कीमत में 150 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी जयपुर में सोमवार को सोने की कीमत 49500 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो मंगलवार को 49400 रुपये प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी हुई है.
यह भी पढ़ें. Panchang 9 November : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग
सराफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 66400 रुपये प्रति किलो थी, मंगलवार को चांदी के भाव 66550 रुपये प्रति किलो रही. इस तरह तरह से चांदी के भाव में 150 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. जयपुर सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 47400 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 39200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 31200 रुपए प्रति दस ग्राम रही.