जयपुर. बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. जिसके बाद शनिवार को जहां सोने के दाम स्थिर रहे. चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा जेवराती सोने के दाम भी शनिवार को स्थिर रहे हैं.
बीते कुछ समय से कमजोर मांग के चलते जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन अब धीरे-धीरे कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ है. हालांकि, शनिवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम स्थिर रहे और सोने का भाव 47800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. शनिवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में बड़ा उछाल देखने को मिला है और चांदी में 850 रुपए की बढ़त देखने को मिली.
यह भी पढ़ें. जयपुर में सड़क पर पालतू जानवर ने गंदगी की तो जुर्माना 5 हजार..जानिये, सफाई नियम तोड़े तो कितने का कटेगा चालान
चांदी के दाम 62250 रुपए प्रति किलो रहे. इसके अलावा जेवराती सोने की बात की जाए तो शनिवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में जेवराती सोने के भाव स्थिर रहे और कीमत 45500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही.