जयपुर. बहुमूल्य और सबकी पसंदिदा धातुओं में शुमार सोने की कीमतों में लगातार उथलपुलथल जारी है. शनिवार के दिन सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है. सर्राफा बाजार की ओर से आज सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने की कीमत में 400 रुपए की कमी देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमत में भी 1400 रुपये की कमी आई है.
बीते दिनों राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,800 दर्ज की गई थी, जो आज 400 रुपए की कमी के बाद 49 हजार 400 रुपये प्रति तोला हो गई. वहीं बीते दिन चांदी प्रति किलो कीमत 71,800 रुपये प्रति किलो थी, जो आज 1400 रुपये की कमी के बाद 70,490 रुपये प्रति किलो हो गई है.
सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में भी उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.
पढ़ें- Gold-Silver Price 16 July : 7 दिन में सोना 675 और चांदी 900 रुपये हुई महंगी, जानें आज के दाम
अनलॉक के बाद से रोजाना ज्वेलरी बाजार में 10 से 13 करोड का कारोबार : जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष केलाश मित्तल ने बताया कि अनलॉक के बाद से दुकानें खुली तो उसका फायदा ज्वेलरी कारोबारी को भी मिला है. राजधानी जयपुर में रोजाना करीब 10 से 13 करोड़ का कारोबार सोने और चांदी के आभूषणों का हो रहा है. आने वाले दिनों में व्यापार और बढ़ेगा और त्योहारी सीजन आने के बाद दोनों धातुओं के दामों की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी.