जयपुर. लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने शहर स्थित आवास पर ताला लगाकर पैतृक निवास चले गए. कुछ दिन बाद जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और वे वापस लौटे तो उनके मकानों के ताले टूटे हुए मिले. सूने मकानों को चोरों निशाना बनाते हुए पूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया.
राजधानी जयपुर में इस तरह के 3 दर्जन से भी अधिक प्रकरण सामने आ चुके हैं जिसमें अनलॉक के बाद शहर स्थित आवास पर आने पर लोगों को चोरी की वारदात का पता चला. चोरी के ऐसे प्रकरणों को देखते हुए जयपुर पुलिस भी आमजन से एक खास अपील कर रही है.
संबंधित थाने को दें सूचना
राजधानी में लगातार बढ़ते चोरी के प्रकरणों को देखते हुए जयपुर पुलिस ने आमजन से एक अपील की है और यह कहा है कि यदि कोई व्यक्ति लंबे समय के लिए अपने मकान को सूना छोड़कर शहर से बाहर जा रहा है तो वह इसकी सूचना संबंधित बीट कांस्टेबल या पुलिस थाने को देकर ही शहर से बाहर जाएं.
लॉकर में रखवाएं कीमतीं सामान
इसके साथ ही अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इस बारे में अवगत करवा कर जाएं कि वह इतने दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं ताकि आसपास रहने वाले लोग भी सूने मकान के बाहर घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रख सकें. इसके साथ ही मकान सूना छोड़कर शहर से बाहर जाने वाले व्यक्ति को कीमती सामान और नगदी भी बैंक लॉकर में या फिर अपने किसी परिचित के पास सुरक्षित रखकर जाने की सलाह दी जा रही है.
पढ़ें: कहीं आप शर्ट की इस जेब में मोबाइल तो नहीं रखते, अगर हां तो ये खबर आपके लिए है
शहर से बाहर जाने से पहले उठाएं ये कदम
- संबंधित बीट कांस्टेबल और लोकल पुलिस थाने को यह सूचना दें कि कितने दिन के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं और कब तक वापस लौटेंगे.
- घर की सुरक्षा में इलेक्ट्रॉनिक लॉक का इस्तेमाल करें और यदि घर में कीमती सामान मौजूद है तो उसकी सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड तैनात करें.
- यदि किसी वाल्ड सोसाइटी के अपार्टमेंट में फ्लैट है तो वहां पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड का पुख्ता बंदोबस्त करें.
- घर की सुरक्षा में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिसका फीड डायरेक्ट मोबाइल पर देखा जा सके.