जयपुर. आदर्श नगर इलाके में परनामी मंदिर के पास एक युवती की चाकू और गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी धौलपुर निवासी विष्णु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह है पूरा मामला
झुंझुनू निवासी एक युवती शनिवार सुबह 7 बजे आदर्श नगर स्थित वैदिक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा देने आई थी. सुबह 10 बजे परीक्षा देकर जब युवती बाहर निकली, तो उसे धौलपुर निवासी विष्णु चौधरी ने रोक लिया. उसके बाद आरोपी विष्णु चौधरी ने युवती पर चाकू से हमला किया और गोली मार दी. इसके बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो मोतीडूंगरी पुलिस थाने के कांस्टेबल कुमेर सिंह ने आरोपी को भागकर दबोच लिया.
युवती को पहुंचाया गया एसएमएस अस्पताल
सूचना मिलने पर आदर्श नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लहूलुहान हालात में युवती को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी विष्णु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ज्योति नगर में रहता है और आरएएस की तैयारी करता है. युवती और युवक के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई और हत्या की क्या वजह है? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
चाकू से हमला कर फायरिंग
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर फायरिंग की है. सूचना मिलते ही तुरंत आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दस्तयाब किया गया. युवक के कब्जे से हथियार भी बरामद कर लिया गया है. युवक ने युवती को चाकू और गोली मारकर घायल किया, जिसके बाद युवती ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: बैंक में शिक्षिका के पर्स से 20 हजार रुपए चोरी, वारदात CCTV में कैद
मौके पर लड़के का बैग और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. मौके पर स्पेशल की टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. युवती एग्जाम देने आई थी. जिसके पीछे युवक भी पहुंच गया और वारदात को अंजाम दे दिया. युवती झुंझुनू की रहने वाली है और युवक धौलपुर का रहने वाला है. युवक जयपुर के ज्योति नगर इलाके में रहकर आरएएस की तैयारी कर रहा था.
यह पहले से नहीं कहा जा सकता है कि युवक- युवती के पहले से जान पहचान थी या कोई रंजीत थी. लड़की की मौत हो चुकी है, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.