चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के NH 52 बाईपास पर होटल चेची के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और रोडवेज बस में (Girl dies in Road accident in Chaksu) आग लगा दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ओर से समझाईश के बाद मामला शांत हुआ.
बताया जा रहा है कि बस्सी के रूपपुरा निवासी लालाराम अपने परिवार के साथ शीतला मंदिर (Ruckus on Girl death in Chaksu) दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरन चितौड़गढ़ डिपो की रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रही बालिका अक्षिता को कुचल दिया. हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पढ़ें. Road Accident in Banswara: ट्रोले की चपेट में आया बुजुर्ग, सिर धड़ से हुआ अलग
मामला बढ़ता देख एडीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी केके अवस्थी समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.