ETV Bharat / city

राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य की सात समंदर पार मचेगी धूम, शिकागो के एक समारोह में दिखेगा रंग...जयपुर में हुआ शूट

राजस्थान का घूमर (Ghumar Of Rajasthan) अपने विशुद्ध पारम्परिक अंदाज में देश का मान सात समंदर पर अमेरिका में दिखाएगा. NRIs का एक संगठन भारतीय परम्परा को परिलक्षित करते नृत्य को वहां पर Cater करेगा. इस नृत्य को जयपुर (Jaipur) में शूट किया गया.

ghumar
राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य की सात समंदर पार मचेगी धूम
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:56 AM IST

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की परम्परा से जुड़ा है घूमर. एक ऐसा नृत्य जिसमें भाव भंगिमा से ज्यादा मरूभूमि की आत्मा झलकती है. अब यही नृत्य सात समंदर पार भी धूम मचाएगा. राजस्थानी विरासत की छाप अमेरिका के शिकागो (Ghumar In Chicago)में दिखेगी.

ये भी पढ़ें- Aaj ka panchang 6 october: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, सर्व पितृ अमावस्या आज

मान द फाउंडेशन वैल्यू फाउंडेशन (Maan The Value Foundation) वहां बसे NRI संगठन के साथ मिलकर राजस्थानी लोकनृत्य की छटा बिखेरेगा. इस फाउंडेशन ने राजधानी में वीडियो शूट कराया. मान की फाउंडर मनीषा सिंह ने इसकी जानकारी दी. बताया कि उनका संस्थान विरासत सहेजने के लिए ये सारे प्रयास कर रहा है. इस शूट का पूरा ब्योरा दिया. विरासत के साथ छेड़छाड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए विशुद्ध परंपरागत वेशभूषा में नृत्य का शूट करवाया.

Ghumar
विरासत सहेजने की है बड़ी जिम्मेदारी

इस शूट का वीडियो (Video Shoot Of Ghumar) ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन को भेजा जाएगा. गुलाबी नगर जयपुर (Jaipur) में शूट हुआ वीडियो शिकागो में प्रदर्शित होगा. इसका लक्ष्य यहां के कल्चर, रूप रंग से, लोक कला से विदेशियों को परिचित कराना तो है ही साथ में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.

Ghumar
घूमर करती महिलाएं

नृत्य की आत्मा (Ghumar Of Rajasthan) बरकरार रहे. इसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो और अंदाज खालिस लोकनृत्य का हो यही ध्यान में रखकर संस्थान ने नृत्य ट्रेनर जोधपुर से बुलवाई हैं. घूमर एक्सपर्ट मानी जाती हैं सुमन कंवर. इतना ही नहीं बल्कि ग्रुप में ऐसे ही लोक कलाकारों को शामिल किया गया है जो इस नृत्य से वाबस्ता हैं.

Ghumar
शिकागो में अब होगा घूमर
बॉलीवुड नहीं शुद्ध लोक अंदाजबॉलीवुड (Bollywood) फिल्म पद्मावत (Padmavat) में फ़िल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने घूमर (Ghumar) किया था. उसे लेकर अच्छा खासा विवाद भी हुआ था. विवाद फिल्मांकन और वेशभूषा को लेकर था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दोनों ओर की संस्थानों ने शुद्ध लोक अंदाज को ही सर्वोपरि रखा है. ग्लैमर युक्त नहीं बल्कि ग्लैमर मुक्त पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की परम्परा से जुड़ा है घूमर. एक ऐसा नृत्य जिसमें भाव भंगिमा से ज्यादा मरूभूमि की आत्मा झलकती है. अब यही नृत्य सात समंदर पार भी धूम मचाएगा. राजस्थानी विरासत की छाप अमेरिका के शिकागो (Ghumar In Chicago)में दिखेगी.

ये भी पढ़ें- Aaj ka panchang 6 october: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, सर्व पितृ अमावस्या आज

मान द फाउंडेशन वैल्यू फाउंडेशन (Maan The Value Foundation) वहां बसे NRI संगठन के साथ मिलकर राजस्थानी लोकनृत्य की छटा बिखेरेगा. इस फाउंडेशन ने राजधानी में वीडियो शूट कराया. मान की फाउंडर मनीषा सिंह ने इसकी जानकारी दी. बताया कि उनका संस्थान विरासत सहेजने के लिए ये सारे प्रयास कर रहा है. इस शूट का पूरा ब्योरा दिया. विरासत के साथ छेड़छाड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए विशुद्ध परंपरागत वेशभूषा में नृत्य का शूट करवाया.

Ghumar
विरासत सहेजने की है बड़ी जिम्मेदारी

इस शूट का वीडियो (Video Shoot Of Ghumar) ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन को भेजा जाएगा. गुलाबी नगर जयपुर (Jaipur) में शूट हुआ वीडियो शिकागो में प्रदर्शित होगा. इसका लक्ष्य यहां के कल्चर, रूप रंग से, लोक कला से विदेशियों को परिचित कराना तो है ही साथ में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.

Ghumar
घूमर करती महिलाएं

नृत्य की आत्मा (Ghumar Of Rajasthan) बरकरार रहे. इसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो और अंदाज खालिस लोकनृत्य का हो यही ध्यान में रखकर संस्थान ने नृत्य ट्रेनर जोधपुर से बुलवाई हैं. घूमर एक्सपर्ट मानी जाती हैं सुमन कंवर. इतना ही नहीं बल्कि ग्रुप में ऐसे ही लोक कलाकारों को शामिल किया गया है जो इस नृत्य से वाबस्ता हैं.

Ghumar
शिकागो में अब होगा घूमर
बॉलीवुड नहीं शुद्ध लोक अंदाजबॉलीवुड (Bollywood) फिल्म पद्मावत (Padmavat) में फ़िल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने घूमर (Ghumar) किया था. उसे लेकर अच्छा खासा विवाद भी हुआ था. विवाद फिल्मांकन और वेशभूषा को लेकर था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दोनों ओर की संस्थानों ने शुद्ध लोक अंदाज को ही सर्वोपरि रखा है. ग्लैमर युक्त नहीं बल्कि ग्लैमर मुक्त पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.