जयपुर. आम सभा में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया. सभा के दौरान इंडिया फेडरेशन से संबंध राजस्थान की एससी-एसटी एसोसिएशन के संविधान को अंगीकृत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर एसोसिएशन का गठन किया गया. बीसी खटीक को अध्यक्ष और बीएल मीणा को प्रदेश महासचिव पद के लिए निर्वाचित किया गया. एसोसिएशन मेंबर्स ने 20 पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया.
इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बीसी खटीक ने कहा कि कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड जीएसटी विभाग में कार्यरत एससी-एसटी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विश्वास जताया है. कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करना प्राथमिकताओं में शामिल होगा. नवनिर्वाचित महासचिव बीएल मीणा ने कहा कि आम सभा का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जल्द जयपुर मुख्यालय में एसोसिएशन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें ऑल इंडिया फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ ही रेलवे, इनकम टैक्स, दूरसंचार समेत अन्य विभागों की एसोसिएशणो के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
पढ़ें : जोधपुर में कोरोना के 195 नए मामले, IIT में 14 नए केस चिन्हित...4 साल की बच्ची भी संक्रमित
एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि आजादी के 73 वर्षों के बाद भी जातिगत की जहरीली मानसिकता ने हर स्तर पर निराश किया है. आरक्षित वर्ग की न्यायोचित आवाज को अनसुना किया जाता है. ट्रांसफर पोस्टिंग में भेदभाव से आरक्षित वर्ग को विभाग के प्रमुख विंगों में कार्य प्रदर्शन से वंचित रखा जाता है. असामयिक निधन वाले कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति में विलंब से कई परिवारों का जीवन यापन संकट में है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए एससी- एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया है. प्रदेश महासचिव बीएल मीणा ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षित वर्ग के संवैधानिक हकों के संरक्षण और सरकारी कल्याणकारी नीतियों के अनुपालन के लिए स्थानीय प्रशासन, केंद्रीय अप्रत्यक्ष बोर्ड (सीबीआईसी) के समक्ष उच्च अधिकारियों और सरकार से मिलकर ज्वलंत मुद्दों का त्वरित समाधान करा कर एसोसिएशन मेंबर्स के साथ न्याय सुनिश्चित कराया जाएगा.
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी :
अध्यक्ष- बालचंद खटीक
उपाध्यक्ष- जेसी जिंगर
उपाध्यक्ष- मांगीलाल मीणा
उपाध्यक्ष- प्रेमराज जोगपाल
महासचिव- बाबूलाल मीणा
संयुक्त सचिव- अरविंद कुमार वर्मा
संयुक्त सचिव- अंगद मीणा
संयुक्त सचिव- मनीष कुमार
महिला सचिव- ललिता मीणा
कोऑर्डिनेटर- सुनील वर्मा
विधि सलाहकार- लेखराज मीणा
अलवर आयुक्तालय सचिव- प्रभाकर मोरवाल
जोधपुर आयुक्तालय सचिव- जेपी नवल
उदयपुर आयुक्तालय सचिव- अशोक कुमार रेवारिया
कोषाध्यक्ष- रामचंद्र मीणा
कार्यालय सचिव- धर्मराज मीणा
कार्यकारी सदस्य- डीएस चेतीवाल
कार्यकारी सदस्य- बीएस सोलंकी
कार्यकारी सदस्य- योगेंद्र मीणा
कार्यकारी सदस्य- राम कुमार मीणा