जयपुर. राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ERCP Row) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर चल केंद्र और राज्य सरकार के बीच ठनी हुई है. पूर्वी राजस्थान को राष्ट्रीय परियोजना की सौगात मिले इसे लेकर कांग्रेस सड़क पर है. 13 जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इस सबके बीच सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और जल शक्ति मंत्री को निशाने पर लिया है. उन्होंने भेदभाव और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. सीएम ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.
वादाखिलाफी को लेकर विरोध प्रदर्शन: सीएम गहलोत (Gehlot Tweets On ERCP) ने कहा कि आज इंडियन कांग्रेस की राजस्थान के आह्वान पर अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन हो रहा हैं . ये प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी के विरोध में है. प्रधानमंत्री आपने 2018 में चुनाव से पूर्व कहा था कि ERCP से 13 जिलों में रहने वाली प्रदेश की 40% जनता को पीने का मीठा पानी और किसानों को सिंचाई जल मिल सकेगा , लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद केन्द्र सरकार ने ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया .
-
आखिर राजस्थान के साथ केन्द्र सरकार भेदभाव क्यों कर रही है?
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऊपर से आपके जलशक्ति मंत्री घाव पर नमक छिड़क रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी अजमेर की चुनावी सभा के दौरान ERCP के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट_बनाओ
">आखिर राजस्थान के साथ केन्द्र सरकार भेदभाव क्यों कर रही है?
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 13, 2022
ऊपर से आपके जलशक्ति मंत्री घाव पर नमक छिड़क रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी अजमेर की चुनावी सभा के दौरान ERCP के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट_बनाओआखिर राजस्थान के साथ केन्द्र सरकार भेदभाव क्यों कर रही है?
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 13, 2022
ऊपर से आपके जलशक्ति मंत्री घाव पर नमक छिड़क रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी अजमेर की चुनावी सभा के दौरान ERCP के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट_बनाओ
पढ़ें- Politics Over ERCP Project: कांग्रेस को जनता का ख्याल या पुराने हिसाब को चुकाने का है सवाल!
पूछा सवाल- राजस्थान के साथ भेदभाव क्यों ?: गहलोत ने कहा कि जब दूसरे प्रदेशों में चल रहीं 16 परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना बनाया जा सकता है तो राजस्थान जैसे मरुस्थलीय और गहराते जल स्तर और बिना बारहमासी नदियों के राज्य की इस जल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित न करना हर किसी के समझ के परे है. आखिर राजस्थान के साथ केन्द्र सरकार भेदभाव क्यों कर रही है ?
घाव पर नमक छिड़क रहे हैं: सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ जल शक्ति मंत्री को भी निशाने पर लिया है . गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार तो प्रदेश के साथ दोगला व्यवहार कर रही है, ऊपर से आपके जलशक्ति मंत्री घाव पर नमक छिड़क रहे हैं. उन्होंने जलशक्ति मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. कहा है- जल शक्ति मंत्री कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपनी अजमेर की चुनावी सभा के दौरान ERCP के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला.