जयपुर. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आई थी. इस दौरान उनको छोड़ने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए जेएनयू घटना के बारे में कहा कहा कि, यह घटना देश के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है. इसके साथ ही कहा कि यदि नकाब पहनकर गुंडे गुंडागर्दी करें और राड से प्रोफेसर और स्टूडेंट्स को मारे यह बिल्कुल सही नहीं है. इस घटना पर पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही है.
पढ़ेंः प्रियंका गांधी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अगवानी
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में यह पहली बार देख रहा हूं कि पुलिस की प्रोटेक्शन में गुंडे अंदर और बाहर भी निकल रहे हैं. यह तभी संभव होता है जब ऊपर से उन गुंडों को शह मिली हो. गहलोत ने कहा कि यदि उन गुंडों को शह नहीं मिली होती तो यह संभव नहीं है. वहीं गहलोत ने कहा कि अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बच्चों का भविष्य खराब करने में लगी हुई है.