ETV Bharat / city

10 thousand posts will be recruited: गहलोत सरकार अंग्रेजी स्कूलों के लिए निकालेगी 10 हजार पदों पर भर्ती, 2 हजाए नए स्कूल खुलेंगे - Rajasthan hindi news

प्रदेश की गहलोत सरकार अग्रेंजी स्कूलों में 10 हजार पदों पर जल्द भर्ती निकालने जा (Gehlot government will take out 10 thousand posts for English schools) रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया प्रदेश में 2 हजाए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे.

Gehlot government will take out 10 thousand posts for English schools
बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार
author img

By

Published : May 25, 2022, 3:23 PM IST

जयपुर. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर (Good News for Unemployer Youth) है. प्रदेश की गहलोत सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 10 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती करने जा (Gehlot government will take out 10 thousand posts for English schools) रही है. इसके साथ ही अंग्रेजी स्कूलों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसी साल में 2 हजार नए स्कूल भी खोले जाएंगे.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के जो सरकारी खोले गए हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है. इसे जल्द ही सरकार खत्म करेगी. सरकार की ओर से 10,000 पदों पर शीघ्र ही अंग्रेजी माध्यम अध्यापकों के लिए भर्ती निकाली जाएगी. साथ ही सरकार मौजूदा उन अध्यापकों को भी सेलेक्ट कर रही है जो अंग्रेजी माध्यम से हैं. इन शिक्षकों को डेपुटेशन पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2000 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दी जा सके. कल्ला ने कहा मौजूदा वक्त में 533 सरकारी अंग्रेजी स्कूल चल रहे हैं, जिसमें अब तक 88,000 से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं. लेकिन जल्दी यह संख्या लाखों में पहुंचेगी.

बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार

पढे़:alwar news: जो अधिकारी काम नहीं करेगा, उसे जिले में नहीं रहने दिया जाएगा: बीडी कल्ला

डीएलएड परीक्षा तैयारी: मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि डीएलएड परीक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है. इस बैठक में तय हुआ है कि रजिस्टर पंजीयन के जरिए यह परीक्षा कराई जाए. इससे पहले भी 2 वर्षों से रजिस्ट्रार पंजीयन डीएलएड की परीक्षा करा रहा है. ऐसे में उसी अनुभव को देखते हुए उन्हें यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

मंजूरी के इंतजार में शिक्ष तबादला नीति: मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की तबादला नीति बनाकर तैयार कर ली गई है. तबादला नीति को मुख्य सचिव के पास भेज दी गई है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी इसमें और भी सुझाव जोड़ रही है. सुझाव के आधार पर जल्द ही नई तबादला नीति मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जारी होगी. उन्होंने कहा कि इस तबादला नीति ने महिला आयोग ने जो सुझाव दिए हैं उन्हें भी शामिल किया गया है. जल्द ही तबादला नीति सबके सामने होगी.

जयपुर. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर (Good News for Unemployer Youth) है. प्रदेश की गहलोत सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 10 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती करने जा (Gehlot government will take out 10 thousand posts for English schools) रही है. इसके साथ ही अंग्रेजी स्कूलों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसी साल में 2 हजार नए स्कूल भी खोले जाएंगे.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के जो सरकारी खोले गए हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है. इसे जल्द ही सरकार खत्म करेगी. सरकार की ओर से 10,000 पदों पर शीघ्र ही अंग्रेजी माध्यम अध्यापकों के लिए भर्ती निकाली जाएगी. साथ ही सरकार मौजूदा उन अध्यापकों को भी सेलेक्ट कर रही है जो अंग्रेजी माध्यम से हैं. इन शिक्षकों को डेपुटेशन पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2000 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दी जा सके. कल्ला ने कहा मौजूदा वक्त में 533 सरकारी अंग्रेजी स्कूल चल रहे हैं, जिसमें अब तक 88,000 से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं. लेकिन जल्दी यह संख्या लाखों में पहुंचेगी.

बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार

पढे़:alwar news: जो अधिकारी काम नहीं करेगा, उसे जिले में नहीं रहने दिया जाएगा: बीडी कल्ला

डीएलएड परीक्षा तैयारी: मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि डीएलएड परीक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है. इस बैठक में तय हुआ है कि रजिस्टर पंजीयन के जरिए यह परीक्षा कराई जाए. इससे पहले भी 2 वर्षों से रजिस्ट्रार पंजीयन डीएलएड की परीक्षा करा रहा है. ऐसे में उसी अनुभव को देखते हुए उन्हें यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

मंजूरी के इंतजार में शिक्ष तबादला नीति: मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की तबादला नीति बनाकर तैयार कर ली गई है. तबादला नीति को मुख्य सचिव के पास भेज दी गई है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी इसमें और भी सुझाव जोड़ रही है. सुझाव के आधार पर जल्द ही नई तबादला नीति मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जारी होगी. उन्होंने कहा कि इस तबादला नीति ने महिला आयोग ने जो सुझाव दिए हैं उन्हें भी शामिल किया गया है. जल्द ही तबादला नीति सबके सामने होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.