ETV Bharat / city

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर घर-घर जाकर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी सरकार

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 3:41 PM IST

भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को इस बार प्रदेश सरकार की ओर से घर-घर जाकर सम्मानित किया जाएगा. सीएम गहलोत ने इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

भारत छोड़ो आंदोलन, वर्षगांठ,  स्वतंत्रता सेनानी , गहलोत सरकार , Quit India Movement , anniversary,  freedom fighter,  Gehlot Sarkar,  Chief Ministers Office, Jaipur News
स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करेगी सरकार

जयपुर. देश की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को सम्मान किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार प्रदेश सरकार की ओर से खुद घर जाकर इन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

केंद्र ने दिए 2 के ही सम्मान के निर्देश, गहलोत सरकार करेगी सबका सम्मान

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से प्रेषित पत्र में राज्य सरकार को केवल दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस पावन अवसर पर प्रदेश में सभी स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित किए जाने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें: Rajasthan Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारी, शादी समारोह और मंदिर दर्शन में फौरी राहत...यहां जानें कहां सख्ती कहां ढील

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी किए गए आदेश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा-निर्देशों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर सम्बन्धित जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर या उपखण्ड अधिकारी की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

जयपुर. देश की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को सम्मान किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार प्रदेश सरकार की ओर से खुद घर जाकर इन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

केंद्र ने दिए 2 के ही सम्मान के निर्देश, गहलोत सरकार करेगी सबका सम्मान

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से प्रेषित पत्र में राज्य सरकार को केवल दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस पावन अवसर पर प्रदेश में सभी स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित किए जाने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें: Rajasthan Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारी, शादी समारोह और मंदिर दर्शन में फौरी राहत...यहां जानें कहां सख्ती कहां ढील

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी किए गए आदेश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा-निर्देशों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर सम्बन्धित जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर या उपखण्ड अधिकारी की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.