जयपुर. प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही उठापटक के बीच प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. हालांकि, इसका एलान अब तक नहीं हुआ, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार हुआ उसी दिन यह सरकार जाएगी. यदि मंत्रिमंडल विस्तार मामले में मुख्यमंत्री अड़े रहे तो वो भी जाएंगे.
पढ़ें- 100 से ज्यादा विधायक गहलोत के साथ, पंजाब में मेरा कोई रोल नहीं : हरीश चौधरी
प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का यह बयान अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, कटारिया पूर्व में भी इस तरह के बयान कई बार दे चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने यह दावा किया है कि उनकी बात 100 फीसदी सहीं निकलेगी. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि दिल्ली और राजस्थान के बीच कांग्रेस पार्टी में जिस तरह के हालात दिख रहे हैं, उससे मेरी बात 100 फीसदी सही निकलेगी. कटारिया ने कहा कि मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, लेकिन जिस प्रकार से मैंने परिस्थितियों का आकलन किया है उसका परिणाम यही निकलेगा.
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस और सरकार में इन दिनों जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट है. जिस तरह पंजाब कांग्रेस और सरकार में कांग्रेस आलाकमान द्वारा बदलाव किया गया उसके बाद राजस्थान कांग्रेस और सरकार में भी बदलाव की चर्चाएं चल रही है. हालांकि, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई विधायक अपने बयान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मजबूती का दावा कर चुके हैं.
हरीश चौधरी तो यह तक कह चुके हैं कि गहलोत के पास 100 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब सरकार में मुखिया का बदलाव न होकर मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है. इसी सियासी उठापटक पर भाजपा की निगाहें केंद्रित है क्योंकि यदि विस्तार के बाद कांग्रेस में कोई फूट होती है तो उसका सियासी फायदा लेने में भाजपा देर नहीं लगाएगी.