ETV Bharat / city

छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत : गहलोत सरकार ने लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों का बकाया 8.04 करोड़ रूपया किया माफ - राजस्थान विधानसभा

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. सीएम गहलोत ने दस्तकारों, बुनकरों, कुटीर एवं लघु उद्योगों से जुड़े छोटे उद्यमियों का दो दशक से लंबित बकाया ऋण माफ कर दिया. गहलोत सरकार ने उद्योग विभाग की विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थी दस्तकारों और छोटे उद्यमियों पर बकाया लगभग 8.04 करोड़ रूपए की राशि माफ करने का निर्णय लिया है.

छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत
छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने इस संबंध में उद्योग विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके तहत 9 योजनाओं के कुल 6,248 ऋणियों की बकाया ऋण एवं ब्याज राशि माफ की जाएगी. बकाया ऋण माफी की यह योजना एकबारीय है.

मुख्यमंत्री ने राज्य बजट वर्ष 2021-22 में लगभग 3,000 उद्यमियों के बकाया ऋण माफ करने की घोषणा की थी. इस घोषणा की अनुपालना में दोगुने से भी अधिक कुल 6,248 उद्यमियों के ऋण के मूलधन के रूप में लगभग 1.45 करोड़ रूपए तथा मार्च 2021 की अवधि तक ब्याज के रूप में 6.59 करोड़ रूपए की बकाया राशि माफ की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा : उद्योग मंत्री परसादी लाल ने कहा- हम इंडस्ट्री को मजबूर नहीं कर सकते कि वह राजस्थानियों को प्राथमिकता से नौकरी दें..

गहलोत सरकार के इस निर्णय से कोरोना महामारी के दौरान विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे लघु उद्योगों से जुड़े उद्यमी, दस्तकार और बुनकर लाभान्वित होंगे. लाभार्थी ऋणियों में सर्वाधिक संख्या विभिन्न जिला उद्योग केंद्रों की ऋण योजनाओं और ग्रामोद्योग विभाग से ऋण प्राप्तकर्ताओं की है.

आपको बता दें कि कोरोना काल में इन छोटे व्यापारियों के उद्योग धंधे पर पड़े असर को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है, इससे पहले लगातार व्यापारी सरकार से बकाया ऋण माफ करने की मांग कर रहे थे.

जयपुर. सीएम गहलोत ने इस संबंध में उद्योग विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके तहत 9 योजनाओं के कुल 6,248 ऋणियों की बकाया ऋण एवं ब्याज राशि माफ की जाएगी. बकाया ऋण माफी की यह योजना एकबारीय है.

मुख्यमंत्री ने राज्य बजट वर्ष 2021-22 में लगभग 3,000 उद्यमियों के बकाया ऋण माफ करने की घोषणा की थी. इस घोषणा की अनुपालना में दोगुने से भी अधिक कुल 6,248 उद्यमियों के ऋण के मूलधन के रूप में लगभग 1.45 करोड़ रूपए तथा मार्च 2021 की अवधि तक ब्याज के रूप में 6.59 करोड़ रूपए की बकाया राशि माफ की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा : उद्योग मंत्री परसादी लाल ने कहा- हम इंडस्ट्री को मजबूर नहीं कर सकते कि वह राजस्थानियों को प्राथमिकता से नौकरी दें..

गहलोत सरकार के इस निर्णय से कोरोना महामारी के दौरान विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे लघु उद्योगों से जुड़े उद्यमी, दस्तकार और बुनकर लाभान्वित होंगे. लाभार्थी ऋणियों में सर्वाधिक संख्या विभिन्न जिला उद्योग केंद्रों की ऋण योजनाओं और ग्रामोद्योग विभाग से ऋण प्राप्तकर्ताओं की है.

आपको बता दें कि कोरोना काल में इन छोटे व्यापारियों के उद्योग धंधे पर पड़े असर को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है, इससे पहले लगातार व्यापारी सरकार से बकाया ऋण माफ करने की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.