जयपुर. गहलोत सरकार ने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 12 घंटे के दौरान 17 आरपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. गृह विभाग ने 6 अधिकारियों के तबादलों की सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी. इसके बाद 11 अधिकारियों के तबादले शुक्रवार दोपहर को कर दिए. जिन पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं वे सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी है.
पहली सूची में इन 6 RPS के हुए तबादले
सम्पत सिंह चारण को एएसपी अपराध अनुसंधान सैल, किशोर ईकाई जयपुर पूर्व, चंचल मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा भीलवाड़ा, राजेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, हिम्मत सिंह को एएसपी सीआईडी सीबी एचसीएमयू कोटा, शीला फोगावट को महिला अपराध अनुसंधान सैल, विशेष किशोर इकाई जयपुर उत्तर, सरिता बड़गूजर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए लगाया.
पढ़ें-महंत नरेंद्र गिरि मौत की जांच करेगी CBI
दूसरी सूची में इन 11 RPS के हुए तबादले
सीताराम माहिच को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर डिस्कॉम, तृप्ति विजयवर्गीय को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई पश्चिम जयपुर आयुक्तालय, गणेश नाथ सिद्ध को कमांडेंट पीटीएस बीकानेर, दिनेश कुमार मीणा को कमांडेंट पीटीएस भरतपुर, संजय गुप्ता को कमांडेंट आरपीटीएस किशनगढ़, लादूराम मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल सीकर, सुमन चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर उत्तर आयुक्तालय जयपुर, सुमित गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात हाईवे जयपुर ग्रामीण, सौरव कोठारी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईजी रेंज कार्यालय जयपुर, हिमांशु शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस जयपुर और माधुरी वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज कार्यालय लीव रिजर्व जिला उदयपुर में तबादला किया गया है.