जयपुर: जीएडी (GAD) ने इस बारे में विस्तृत कैलेंडर जारी करते हुए 31 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे तो 21 ऐच्छिक अवकाशों को भी घोषित किया है. हालांकि कर्मचारियों को 21 ऐच्छिक अवकाशों में से 2 अवकाश लेने की ही सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Phone Tapping Case: CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने पेशी से ठीक पहले किया ट्वीट!
इस कैलेंडर के तहत 8 बार ऐसा मौके आयेंगे जब सोमवार या गुरुवार - शुक्रवार का अवकाश वीकेंड के साथ पड़ेगा. जिससे सरकारी कर्मियों को 1 साथ 3-4 अवकाश मिलेगा.
![calendar for the year 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-03-avkash-pkg-7203319_22102021121756_2210f_1634885276_925.jpg)
ख़ास बात यह है कि होली पर चार तो दीपावली पर पांच दिन का अवकाश. होली गुरुवार और धुलंडी शुक्रवार को होने की स्थिति में 4, तो लक्ष्मी पूजन सोमवार और गोवर्धन पूजन मंगलवार और भाई दूज बुधवार को होने की स्थिति में पांच दिन की छुट्टी मिलेगी.
![calendar for the year 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-03-avkash-pkg-7203319_22102021121756_2210f_1634885276_758.jpg)
आइए डालते हैं छुट्टियों पर एक नजर
इसके अलावा 15 अप्रैल गुड फ्राइडे शुक्रवार , 15 स्वतंत्रता दिवस सोमवार , 19 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार , 5 सितंबर को रामदेव और तेजा दशमी शुक्रवार , 26 सितंबर को नवरात्र स्थापना सोमवार , 3 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी सोमवार , 24 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन और 25 अक्टूबर गोवर्धन पूजन और 26 अक्टूबर भाई दूज का अवकाश , जबकि 7 ऐसे मौके जब शनिवार,रविवार को अवकाश , जिससे 1 दिन की छुट्टी का नुकसान हुआ सरकारी कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाशों में से 2 अवकाशों के ही उपभोग की इजाजत होगी. साथ ही मुस्लिम अवकाश का निर्धारण चन्द्रमा दिखने के आधार पर ही होगा.