ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने BJP की शील धाबाई को बनाया ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर - राजस्थान हिंदी समाचार

डॉ. सौम्या गुर्जर को ग्रेटर नगर निगम के महापौर और सदस्य पद से निलंबित करने के बाद कार्यवाहक महापौर पद पर कई नामों पर चर्चा चल रही थी. इस चर्चा पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने बीजेपी की ही वरिष्ठ पार्षद और वित्त समिति की चेयरमैन शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है.

Sheel Dhabai acting mayor, jaipur Greater Municipal Corporation
शील धाबाई
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:09 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बीजेपी पार्षद शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है. स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए वार्ड संख्या- 60 की पार्षद को जिम्मेदारी सौंपी है. शील धाभाई OBC वर्ग से ही आती हैं और पहले भी नगर निगम में महापौर रह चुकी हैं.

Sheel Dhabai acting mayor, jaipur Greater Municipal Corporation
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर होंगी शील धाबाई

डॉ. सौम्या गुर्जर को ग्रेटर नगर निगम के महापौर और सदस्य पद से निलंबित करने के बाद कार्यवाहक महापौर पद पर कई नामों पर चर्चा चल रही थी. इस चर्चा पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने बीजेपी की ही वरिष्ठ पार्षद और वित्त समिति की चेयरमैन शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ेंः देश के नाम PM मोदी के संबोधन से पहले गहलोत का हमला, कहा- गलत खबरें फैलाने की बजाय युवाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं Vaccine

नगर निगम ग्रेटर जयपुर में महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1) के प्रावधानों के दृष्टिगत अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला को ही महापौर का कार्यभार दिया जाना विधि सम्मत है. चूंकि उप महापौर सामान्य श्रेणी से है, ऐसे में वरिष्ठता, अनुभव और निगम में राजनीतिक दल के बहुमत को मद्देनजर रखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाली वार्ड- 60 की पार्षद शील धाभाई को महापौर के पद का कार्यभार सौंपा गया है.

स्वायत्त शासन विभाग सक्षम स्तर से आदेश अनुमोदित कर ये भी स्पष्ट किया है कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के अध्यधीन ये कार्यभार रहेगा. बता दें, कमिश्नर के साथ कथित हाथापाई के मामले में उत्तरदायी मानते हुए महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को पदों से निलंबित किया गया है.

जयपुर. राज्य सरकार ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बीजेपी पार्षद शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है. स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए वार्ड संख्या- 60 की पार्षद को जिम्मेदारी सौंपी है. शील धाभाई OBC वर्ग से ही आती हैं और पहले भी नगर निगम में महापौर रह चुकी हैं.

Sheel Dhabai acting mayor, jaipur Greater Municipal Corporation
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर होंगी शील धाबाई

डॉ. सौम्या गुर्जर को ग्रेटर नगर निगम के महापौर और सदस्य पद से निलंबित करने के बाद कार्यवाहक महापौर पद पर कई नामों पर चर्चा चल रही थी. इस चर्चा पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने बीजेपी की ही वरिष्ठ पार्षद और वित्त समिति की चेयरमैन शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ेंः देश के नाम PM मोदी के संबोधन से पहले गहलोत का हमला, कहा- गलत खबरें फैलाने की बजाय युवाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं Vaccine

नगर निगम ग्रेटर जयपुर में महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1) के प्रावधानों के दृष्टिगत अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला को ही महापौर का कार्यभार दिया जाना विधि सम्मत है. चूंकि उप महापौर सामान्य श्रेणी से है, ऐसे में वरिष्ठता, अनुभव और निगम में राजनीतिक दल के बहुमत को मद्देनजर रखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाली वार्ड- 60 की पार्षद शील धाभाई को महापौर के पद का कार्यभार सौंपा गया है.

स्वायत्त शासन विभाग सक्षम स्तर से आदेश अनुमोदित कर ये भी स्पष्ट किया है कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के अध्यधीन ये कार्यभार रहेगा. बता दें, कमिश्नर के साथ कथित हाथापाई के मामले में उत्तरदायी मानते हुए महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को पदों से निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.