जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में होने वाली मंत्रिपरिषद बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी मिल सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की 12:30 बजे बैठक होगी. कैबिनेट सचिवालय ने सभी मंत्रियों को बैठक की सूचना जारी कर दी है. हालांकि, कैबिनेट की बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना पर मंथन होगा.
गृह विभाग ने तैयार की गाइडलाइन
गृह विभाग ने नए सिरे से गाइडलाइन तय कर ली है. मुख्यमंत्री के हरी झंडी मिलते ही 24 मई से पहले ही नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. मई के अंत तक कोरोना की चेन टूटने की उम्मीद है, लेकिन सरकार किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहती, इसलिए सरकार लॉक डाउन को पूरी तरह से खत्म करना नहीं चाहती है.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत की कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक, कहा- बरकरार रखना होगा संयम और अनुशासन
कुछ छूट मिलेगी तो कुछ सख्ती बढ़ेगी
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मनरेगा मजदूरों को राहत देने के पक्ष में बताए जा रहे हैं. फिलहाल, सरकार ने मनरेगा के काम को स्थगित कर रखा है. मनरेगा के काम पर रोक लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मनरेगा का काम जारी रखने के पक्ष में हैं. प्रदेश में लॉक डाउन लगाने के बाद संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है. रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
फिलहाल, राज्य में संक्रमण की दर 20 फीसदी के आसपास है. कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया था, इसके बाद राज्य सरकार ने 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया.