ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री, डोटासरा ने दिखाया Victory Sign - Rajasthan politics

सीएम निवास पर आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद बसों में बैठकर सभी मंत्री होटल के लिए रवाना हो गए हैं. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए.

Gehlot cabinet meeting,  Rajasthan politics
मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चले पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. ठीक इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद सभी मंत्री बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. इस दौरान उन्होंने Victory Sign भी दिखाया. वहीं, सीएम गहलोत इस बार बस में नहीं दिखे.

मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म

गहलोत गुट के दावे के अनुसार बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे. बैठक शुरू होते ही सबसे पहले गोविंद सिंह डोटासरा को बधाई दी गई. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के अलावा भविष्य में सरकार के रोडमैप पर मंथन किया गया. वहीं, सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा फैसला होने की संभावना है. लेकिन बैठक में क्या कुछ फैसला हुआ है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया

बताया जा रहा है कि विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे. मंत्रियों के पद से बर्खास्तगी के बाद अब विधायकों की बारी है. कहा जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक विधायकों को नोटिस दे दिए जाएंगे. विधायकों को ये नोटिस विधायक दल की बैठक में नहीं आने के चलते दिए जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान में चले पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. ठीक इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद सभी मंत्री बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. इस दौरान उन्होंने Victory Sign भी दिखाया. वहीं, सीएम गहलोत इस बार बस में नहीं दिखे.

मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म

गहलोत गुट के दावे के अनुसार बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे. बैठक शुरू होते ही सबसे पहले गोविंद सिंह डोटासरा को बधाई दी गई. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के अलावा भविष्य में सरकार के रोडमैप पर मंथन किया गया. वहीं, सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा फैसला होने की संभावना है. लेकिन बैठक में क्या कुछ फैसला हुआ है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया

बताया जा रहा है कि विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे. मंत्रियों के पद से बर्खास्तगी के बाद अब विधायकों की बारी है. कहा जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक विधायकों को नोटिस दे दिए जाएंगे. विधायकों को ये नोटिस विधायक दल की बैठक में नहीं आने के चलते दिए जाएंगे.

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.