जयपुर. राजस्थान में चले पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. ठीक इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद सभी मंत्री बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. इस दौरान उन्होंने Victory Sign भी दिखाया. वहीं, सीएम गहलोत इस बार बस में नहीं दिखे.
गहलोत गुट के दावे के अनुसार बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे. बैठक शुरू होते ही सबसे पहले गोविंद सिंह डोटासरा को बधाई दी गई. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के अलावा भविष्य में सरकार के रोडमैप पर मंथन किया गया. वहीं, सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा फैसला होने की संभावना है. लेकिन बैठक में क्या कुछ फैसला हुआ है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया
बताया जा रहा है कि विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे. मंत्रियों के पद से बर्खास्तगी के बाद अब विधायकों की बारी है. कहा जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक विधायकों को नोटिस दे दिए जाएंगे. विधायकों को ये नोटिस विधायक दल की बैठक में नहीं आने के चलते दिए जाएंगे.