जयपुर. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा थाना इलाके के निवारू रोड पर त्रिवेणी गारमेंट्स के नाम से चल रही दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि, आसपास में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
झोटवाड़ा थाना सहायक पुलिस आयुक्त हरिशंकर शर्मा ने बताया कि, झोटवाड़ा थाना इलाके के निवारू रोड पर गारमेंट्स की दुकान में आग लगने की सूचना मिली. आग की लपटों को देख आसपास रह रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर मदद की गुहार लगाने लगे. जैसे ही हमें सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों की मदद से आग पर बुझाने की कोशिश भी की लेकिन काबू पाना मुश्किल था. ऐसे में दमकल विभाग को सूचना दी गई. जिसपर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस
शुरुआती जांच में सामने आया है कि, दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से ये आग लगी है. साथ ही किसी के हाताहात होने की खबर भी सामने नहीं आई है. वहीं, दुकान में आग लगने के कारण हुए नुकसान का भी अभी आंकलन किया जा रहा है.