ETV Bharat / city

सीआईडी सीबी ने बरामद किया 3 करोड़ रुपए का गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने गुरुवार देर रात चित्तौड़गढ़ की कपासन थाना पुलिस के सहयोग से तस्करों की ओर से लाए जा रहे 1205 किलो गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Ganja worth Rs 3 crore seized in Chittorgarh, 3 smugglers arrested
सीआईडी सीबी ने बरामद किया 3 करोड़ रुपए का गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:02 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशाखापट्टनम से ट्रक कन्टेनर में तस्करी कर लाया जा रहा 1205 किलो गांजा बरामद किया (Ganja worth Rs 3 crore seized in Chittorgarh) है. पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्लास्टिक की 364 थैलियों में भरकर गांजा ला रहे तस्कर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले और हरियाणा में स्थानीय तस्करों को इसे सप्लाई करने वाले थे. उससे पहले ही सीआईडी सीबी टीम ने तस्करों को दबोच लिया. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है.

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि तस्कर राजू पुरी गोस्वामी, जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों की हर गतिविधियों पर सीआईडी सीबी की टीम पिछले दो-तीन महीनों से नजर रख रही थी. इसी दौरान बुधवार को विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले. इनपुट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम प्रभारी डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक टीम गठित कर बुधवार शाम चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई. जहां टीम को सूचना मिली कि गुरुवार को तस्कर बन्द बॉडी कन्टेनर में गांजा तस्करी कर सांवरियाजी से भादसोड़ा होकर कपासन की ओर आ रहे हैं.

पढ़ें: Jaipur Police Action : पेड़-पौधों की आड़ में गांजे की तस्करी, पुलिस ने लावारिस ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा किया जब्त

कपासन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी में पकडा ट्रक कंटेनर: डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश ने बताया कि सीआईडी सीबी की टीम ने सूचना पर गुरुवार रात को थानाधिकारी कपासन फूलचंद के सहयोग से रोलिया कॉलपुरा रोड पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्कूल के पास नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कंटेनर को रुकवाया गया. चालक सीट पर बैठे राजू पुरी व बगल में बैठे जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी से पूछताछ की तो वे घबरा गए. सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों की आड़ में विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना बताया.

पढ़ें: Jhalawar Police Action: भिंडी की आड़ में कर रहे थे गांजे की खेती, 2 आरोपी गिरफ्तार

364 प्लास्टिक की थैलियों से जब्त किया 1205 किलो गांजा: रात का अंधेरा होने से तीनों अभियुक्तों को डिटेन कर कंटेनर को थाना परिसर लाया गया जहां तलाशी ली गई. आरोपियों के पास तीन की-पैड मोबाइल, 2 एंड्रायॅड मोबाइल, कुल 900 रुपए एवं कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों के बीच और आगे की तरफ छुपा कर 364 प्लास्टिक की थैलियों में भरा 1205 किलो 600 ग्राम गांजा मय बारदाना बरामद किया गया. अवैध मादक पदार्थ गांजा से भरे ट्रक कंटेनर को जप्त कर तीनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कपासन पुलिस ने गिरफ्तार किया. अग्रिम अनुसंधान के लिए प्रकरण गंगधार पुलिस को सौंपा गया है.

पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने 4 करोड़ का गांजा किया जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ट्रक कंटेनर में तस्कर राजू पुरी और प्रह्लाद राय सोनी का माल था. इसकी सप्लाई भीलवाड़ा और हरियाणा में की जानी थी. इन दोनों तस्करों के विरुद्ध पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण दर्ज हुए है. ट्रक चालक राजू पुरी जब कभी कंटेनर में माल लेकर विशाखापट्टनम जाता, लौटते समय वहां से गांजा की तस्करी किया करता. इस जानकारी पर पुलिस उस पर पिछले 2 महीनों से नजर बनाए हुए थे. डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि उड़ीसा तथा आंध्र प्रदेश की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है. वहां से इस नशीले पदार्थ को तस्करी के जरिये देश भर में पहुंचाया जाता है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशाखापट्टनम से ट्रक कन्टेनर में तस्करी कर लाया जा रहा 1205 किलो गांजा बरामद किया (Ganja worth Rs 3 crore seized in Chittorgarh) है. पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्लास्टिक की 364 थैलियों में भरकर गांजा ला रहे तस्कर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले और हरियाणा में स्थानीय तस्करों को इसे सप्लाई करने वाले थे. उससे पहले ही सीआईडी सीबी टीम ने तस्करों को दबोच लिया. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है.

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि तस्कर राजू पुरी गोस्वामी, जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों की हर गतिविधियों पर सीआईडी सीबी की टीम पिछले दो-तीन महीनों से नजर रख रही थी. इसी दौरान बुधवार को विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले. इनपुट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम प्रभारी डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक टीम गठित कर बुधवार शाम चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई. जहां टीम को सूचना मिली कि गुरुवार को तस्कर बन्द बॉडी कन्टेनर में गांजा तस्करी कर सांवरियाजी से भादसोड़ा होकर कपासन की ओर आ रहे हैं.

पढ़ें: Jaipur Police Action : पेड़-पौधों की आड़ में गांजे की तस्करी, पुलिस ने लावारिस ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा किया जब्त

कपासन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी में पकडा ट्रक कंटेनर: डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश ने बताया कि सीआईडी सीबी की टीम ने सूचना पर गुरुवार रात को थानाधिकारी कपासन फूलचंद के सहयोग से रोलिया कॉलपुरा रोड पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्कूल के पास नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कंटेनर को रुकवाया गया. चालक सीट पर बैठे राजू पुरी व बगल में बैठे जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी से पूछताछ की तो वे घबरा गए. सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों की आड़ में विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना बताया.

पढ़ें: Jhalawar Police Action: भिंडी की आड़ में कर रहे थे गांजे की खेती, 2 आरोपी गिरफ्तार

364 प्लास्टिक की थैलियों से जब्त किया 1205 किलो गांजा: रात का अंधेरा होने से तीनों अभियुक्तों को डिटेन कर कंटेनर को थाना परिसर लाया गया जहां तलाशी ली गई. आरोपियों के पास तीन की-पैड मोबाइल, 2 एंड्रायॅड मोबाइल, कुल 900 रुपए एवं कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों के बीच और आगे की तरफ छुपा कर 364 प्लास्टिक की थैलियों में भरा 1205 किलो 600 ग्राम गांजा मय बारदाना बरामद किया गया. अवैध मादक पदार्थ गांजा से भरे ट्रक कंटेनर को जप्त कर तीनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कपासन पुलिस ने गिरफ्तार किया. अग्रिम अनुसंधान के लिए प्रकरण गंगधार पुलिस को सौंपा गया है.

पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने 4 करोड़ का गांजा किया जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ट्रक कंटेनर में तस्कर राजू पुरी और प्रह्लाद राय सोनी का माल था. इसकी सप्लाई भीलवाड़ा और हरियाणा में की जानी थी. इन दोनों तस्करों के विरुद्ध पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण दर्ज हुए है. ट्रक चालक राजू पुरी जब कभी कंटेनर में माल लेकर विशाखापट्टनम जाता, लौटते समय वहां से गांजा की तस्करी किया करता. इस जानकारी पर पुलिस उस पर पिछले 2 महीनों से नजर बनाए हुए थे. डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि उड़ीसा तथा आंध्र प्रदेश की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है. वहां से इस नशीले पदार्थ को तस्करी के जरिये देश भर में पहुंचाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.