जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के चलते जहां लोग अपने घरों में कैद हैं तो वहीं दूसरी तरफ चोरों को किसी भी तरह का भय नहीं है और वह बड़े आराम से वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. राजधानी में बीते दिनों शराब की दुकान में चोरी के अनेक वारदातें घटित हुई. जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ में बदमाशों पर निगरानी रखनी शुरू की.
ऐसे में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ के हाथ सफलता लगी और मानसरोवर थाना पुलिस के सहयोग से शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को शराब चुराते हुए रंगे हाथों दबोचा गया. इस दौरान बदमाशों का एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया.
मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ द्वारा किसान धर्म कांटा के पास स्थित एक शराब की दुकान में चोरी करते हुए दो बदमाश नंदराज और धनराज को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से चुराई गई 18 पेटी शराब और वारदात में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार भी बरामद की गई है.
पढ़ेंः CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
आरोपियों के साथ उनका एक अन्य साथी भी वारदात को अंजाम दे रहा था, जो पुलिस टीम को देख मौके से भागने में सफल हो गया. बदमाशों के फरार चल रहे साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गत दिनों पूर्व मुहाना और श्याम नगर थाना इलाके में शराब की दुकान में हुई चोरी की वारदातों में भी गैंग के सदस्यों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.