जयपुर. राजधानी जयपुर में उधार रुपए देने के बहाने अपहरण कर नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के मामले (Gang rape in Jaipur) में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी आसाराम और राहुल को गिरफ्तार किया है. तीसरे आरोपी कनक की तलाश जारी है. आरोपियों ने रुपए उधार देने के बहाने पीड़िता का किडनैप कर लिया था. इसके बाद नाबालिग को 3 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह के मुताबिक 28 मई को मालपुरा गेट थाने में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था. पीड़ित ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों ने उधार रुपए देने के बहाने नाबालिग को बुलाया और निवारू रोड ले गए. इसके बाद वहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच मौका पाकर नाबालिग आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और घर पहुंचकर पूरी आपबीती बताई.
इसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में पुलिस ने सोमवार को कालवाड़ इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी आसाराम और राहुल को गिरफ्तार कर लिया और तीसरे आरोपी कनक की तलाश की जा रही है.
रायसल सिंह ने बताया कि आरोपी आसाराम और कनक गोनेर रोड पर होटल चलाता है, जहां राहुल नाम का युवक भी काम करता था. नाबालिग ने कई बार होटल पर खाना लेने के लिए जाती थी. इसलिए तीनों आरोपियों को जानती थी. पीड़िता ने जरूरत पड़ने पर 600 रुपए आरोपी कनक से फोन करके उधार मांगे थे. रुपए देने के बहाने आरोपी ने नाबालिग को बुलाया था और टैक्सी में बैठाकर निवारू रोड स्थित अपने घर पर ले गए थे, जहां पर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.