जयपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब सप्ताह में कम से कम एक दिन भारी भरकम बस्ते के बोझ से निजात मिलेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी स्कूल में अब प्रत्येक शनिवार को बैग नहीं ले जाना का फैसला लिया है. इस दिन सरकार के निर्देश पर 'नो बैग डे' घोषित किया गया है. इस दिन सभी स्कूलों में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गांधीवादी विचारों से संबंधित व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें: कोरोना काल की भेंट चढ़ सकता है छात्र संघ चुनाव 2020...जानें अलग-अलग प्रतिक्रिया
वहीं, दूसरी ओर अब सभी स्कूलों में दोबारा महात्मा गांधी पुस्तकालय और वाचनालय खोलने की योजना करने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी के विचारों को आम छात्र तक पहुंचाने के लिए उनकी 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमों को 2 अक्टूबर, 2021 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत स्कूलों में गांधीवादी विचारकों और विशेषज्ञों की विशेष कक्षाएं भी लगाई जाएंगी.
पढ़ें: Big News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र
इससे पहले बीजेपी सरकार के शासनकाल में सरकारी विद्यालयों में महीने के प्रत्येक शनिवार को महापुरुषों के जीवन के प्रेरक प्रसंग, संस्कार सभा का आयोजन, दादी नानी की कहानियां, राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक समाचारों और घटनाओं की समीक्षा जैसे कार्यक्रमों को शुरू किया गया था. लेकिन, अब सत्ता के साथ-साथ पाठ्यक्रम के बाद सह शैक्षणिक गतिविधियां भी बदली गई हैं.