ETV Bharat / city

Gandhi Family Relatives : इंदिरा गांधी की मौसी के परिवार वालों से मिलने पहुंचीं सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका भी रहे साथ... - etv bharat rajasthan latest news

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के बाद (Mehangai Hatao Rally) सोनिया गांधी अपने रिश्तेदारों से मिलने सीधा सी-स्कीम पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रहे. सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी स्वरूप काटजू के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

Gandhi Family Relatives
इंदिरा गांधी की मौसी के परिवार वालों से मिलने पहुंचीं सोनिया गांधी
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 4:45 PM IST

जयपुर. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विद्याधर नगर सभा स्थल से सीधे (Gandhi Family Relatives) सी-स्कीम स्थित स्वरूप काटजू के परिवार वालों से मिलने पहुंचे. स्वरूप काटजू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी रही हैं और अब उनके परिवार वाले यहां करीब 1950 से रह रहे हैं.

स्वरूप काटजू का स्वर्गवास हो चुका है. उनके दो बेटे हैं किशन काटजू और नरेश काटजू हैं. हालांकि, किशन काटजू की मौत हो गई हैं और उनकी पत्नी हैं किरण काटजू. दूसरे बेटे नरेश काटजू और उनकी पत्नी नलिनी काटजू से सोनिया गांधी ने मुलाकात की.

पढ़ें : Rahul Gandhi in Mehangai Hatao Rally: 'मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, क्योंकि हिन्दू को सत्य चाहिए और हिन्दुत्ववादी को सत्ता'

पढ़ें : Mehangai Hatao Rally: आज की रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत : सीएम गहलोत

दरअसल, गांधी परिवार इस काटजू परिवार को अपने खास लोगों की तरह मानते हैं. ऐसे में जब भी उनका यहां जयपुर आना होता है तो वे समय निकालकर काटजू परिवार से मिलने पहुंचते हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस परिवार से मिलने पहले भी कई बार आ चुके हैं.

मुलाकात इतनी निजी रखी गई कि कोई भी राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखने वाला व्यक्ति सोनिया गांधी के साथ भीतर नहीं गया. यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ नहीं आए. स्वरूप काटजू के परिवार को गांधी परिवार अपने परिवार की तरह मानता है.

जयपुर. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विद्याधर नगर सभा स्थल से सीधे (Gandhi Family Relatives) सी-स्कीम स्थित स्वरूप काटजू के परिवार वालों से मिलने पहुंचे. स्वरूप काटजू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी रही हैं और अब उनके परिवार वाले यहां करीब 1950 से रह रहे हैं.

स्वरूप काटजू का स्वर्गवास हो चुका है. उनके दो बेटे हैं किशन काटजू और नरेश काटजू हैं. हालांकि, किशन काटजू की मौत हो गई हैं और उनकी पत्नी हैं किरण काटजू. दूसरे बेटे नरेश काटजू और उनकी पत्नी नलिनी काटजू से सोनिया गांधी ने मुलाकात की.

पढ़ें : Rahul Gandhi in Mehangai Hatao Rally: 'मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, क्योंकि हिन्दू को सत्य चाहिए और हिन्दुत्ववादी को सत्ता'

पढ़ें : Mehangai Hatao Rally: आज की रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत : सीएम गहलोत

दरअसल, गांधी परिवार इस काटजू परिवार को अपने खास लोगों की तरह मानते हैं. ऐसे में जब भी उनका यहां जयपुर आना होता है तो वे समय निकालकर काटजू परिवार से मिलने पहुंचते हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस परिवार से मिलने पहले भी कई बार आ चुके हैं.

मुलाकात इतनी निजी रखी गई कि कोई भी राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखने वाला व्यक्ति सोनिया गांधी के साथ भीतर नहीं गया. यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ नहीं आए. स्वरूप काटजू के परिवार को गांधी परिवार अपने परिवार की तरह मानता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.