जयपुर. गहलोत ने रविवार को सेन्ट्रल पार्क स्थित कनक भवन में आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर (Gandhi Darshan Training Camp Organized in Jaipur) में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन को युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग से शांति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना की है. राजस्थान पहला राज्य है जिसने गांधी के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए अलग से निदेशालय बनाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधीजी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए प्रशासन एवं सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने के लिए युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से मुम्बई के टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज तथा पुणे स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड स्कूल ऑफ गवनेंस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर राजस्थान में महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज (Establishment of Mahatma Gandhi Institute of Governance and Social Sciences in Rajasthan) की स्थापना की गई है. यहां गांधी जी से जुड़े शोध कार्य होंगे. उन्होंने गांधी के विचारों के प्रचार-प्रसार की दिशा में गांधी दर्शन समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की.
गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियों को विश्वास भी नहीं होगा कि गांधी नाम का कोई हाड़-मांस का आदमी इस धरती पर चला भी है क्या. आने वाली पीढ़ियां अगर भूल जाएंगी तो आप सोचो क्या होगा. इसलिए हमारे मुल्क की वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है, हम वो सब काम करें जिससे कि गांधी के सत्य-अहिंसा के आधार को आगे रखकर चलें. सत्य-अहिंसा का अगर कोई मार्ग अपना ले तो संविधान की रक्षा भी उसको करनी पड़ेगी. मुल्क में प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा, सद्भाव सब कायम रहेगा और मैं समझता हूं कि जो आज हमारे सामने समस्याएं हैं, वह भी नहीं रहेंगी.
गांधी जी को राजनीति में बांटने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि सत्य व अहिंसा पर चलो, सब ठीक हो जाएगा कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज के निदेशक प्रो. बीएम शर्मा, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, गांधी स्मारक निधि के सदस्य धर्मवीर कटेवा, वर्धा आश्रम से आए मुख्य प्रशिक्षक मनोज नागरे एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने सेन्ट्रल पार्क में बन रहे गांधी दर्शन म्यूजियम (Gandhi Darshan Museum being Built in Jaipur Central Park) के कार्यों का भी अवलोकन किया. उन्होंने निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करने के निर्देश दिए. जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त ने गौरव गोयल ने साइट प्लान के बारे में जानकारी दी. गहलोत ने वहां मौजूद कामगारों से बातचीत की और उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदों के बारे में बताया.
पढ़ें : 'नवजीवन' ट्रस्ट, जिसने बापू के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया
मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फूले को दी श्रद्धांजलि-अशोक गहलोत ने ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर रविवार को 22 गोदाम सर्किल स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.