जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुरसांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने मोबाइल नंबर राजस्थान के प्रवासियों के लिए जारी किए हैं. साथ ही उनसे कहा है कि वह जहां है, वहीं रहे. यदि दूसरे राज्यों में उन्हें भोजन, दवाइयों या कोई और समस्या आती है तो वह उनके नंबर 70262447777 पर अपना नाम, टेलीफोन नंबर, शहर और स्थान और कितने लोगों की व्यवस्था करवानी है, यह लिख कर भेज दें. वह अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे कि उन्हें सहायता मिल सके.
शेखावत ने कहा कि यह उनकी जानकारी में है कि राजस्थान के हजारों लोग काम करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों विशेषकर दक्षिण भारत के विभिन्न प्रांतों में रह रहे हैं. बीते 4 दिन से जब से देश में कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है, तब से हजारों की तादाद में राजस्थानी उनसे संपर्क करके घर जाने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कामगारों का दर्द: नहीं है राशन, बचा लो सरकार
उन्होंने कहा कि वह सब राजस्थानियों की पीड़ा समझ रहे हैं लेकिन उनकी विनती है कि वह जहां है, वहीं रहे. कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जो 21 दिन का लॉकडाउन प्रधानमंत्री ने किया है, उसे बनाए रखने के लिए हर कोई अपना सहयोग दें.
आपको बता दें, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सांसद निधि कोष में से पीएम केयर फंड में एक करोड़ रुपए कोविड-19 के निवारण के लिए दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने मासिक वेतन से ₹1 लाख की सहायता भी पीएम केयर फंड में दी है. वहीं शेखावत ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने विवेकाधीन सांसद निधि में से 25 लाख रुपए की घोषणा पहले ही कर दी है.