जयपुर. देशभर में CAA को लेकर चल रहे विवाद के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. हाल ही में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया था कि गैर भाजपा शासित प्रदेशों में यदि राज्य साकार ने एक्ट के तहत विस्थापितों को नागरिकता देने में मनाही की तो केंद्र सरकार ये अधिकार कस्टम और इनकम टैक्स अधिकारियों को दे देगी. अशोक गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शेखावत के इस बयान पर कहा कि कम समय में मंत्री बनने पर शेखावत का दिमाग खराब हो गया है.
खाचरियावास के अनुसार राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस कानून के खिलाफ है और राजस्थान में संविधान के खिलाफ और देश को तोड़ने वाला ये कानून लागू नहीं होगा. रविवार को जयपुर में निकाले गए कांग्रेस और सिविल सोसाइटी के शांति मार्च के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह बात कही.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर ही असम में तनाव है और जो 19 लाख लोग इसके दायरे में है उनमें 16 लाख हिंदू भी हैं. उन्होंने बताया कि नागरिकता कानून मुस्लिम ही नहीं हिन्दुओं के खिलाफ भी है.