जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर से एक खूंखार कैदियों के आपस में भिड़ने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में लालकोठी थाने में आपस में भिड़े कैदियों के एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है.
पढ़ेंः किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर में इंस्पेक्टर मुकेश कानूनगो और एक अन्य पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में जयपुर सेंट्रल जेल में बंद खूंखार बदमाश अजय चौधरी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेल में बंद सुरेंद्र उर्फ बंटी और उसके साथियों पर हमला कर दिया. इस दौरान तकरीबन एक दर्जन कैदी आपस में भिड़ गए और जेल प्रहरीयों ने बड़ी मुश्किल से कैदियों पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि जेल में फोन बूथ पर बात करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और सुरेंद्र उर्फ बंटी की गैंग के एक सदस्य ने अजय चौधरी गैंग के एक सदस्य को तमाचा जड़ दिया. उसके बाद अजय चौधरी अपने साथी राज कुमार, सोनू व अन्य के साथ बैरक नंबर 2 में जा पहुंचा और वहां मौजूद सुरेंद्र, सीताराम और अन्य कैदियों पर हमला कर दिया.
पढ़ेंः अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान दोनों पक्षों के 6 से अधिक कैदी आपस में बुरी तरह से मारपीट करने लगे और जेल प्रहरीयों ने बड़ी मुश्किल से कैदियों पर काबू पाया. इस दौरान सुरेंद्र पक्ष के एक कैदी के जबड़े पर गंभीर चोट लगी जिसका पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर सुरेंद्र उर्फ बंटी की तरफ से लालकोठी थाने में अजय चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जयपुर सेंट्रल जेल में भिड़े तमाम कैदी हत्या और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में बंद है.
घटनाक्रम के बाद कैदियों को अन्य जिलों की जेलों में किया गया शिफ्टः
जयपुर सेंट्रल जेल में खूंखार कैदियों के आपस में भिड़ने के घटनाक्रम के बाद जेल विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर मारपीट करने वाले कैदियों को अलग-अलग जिलों की जेलों में शिफ्ट किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद बंदियों का तबादला अलवर, भरतपुर और अजमेर की जेल में किया गया है. इसके साथ ही कैदियों को अन्य कैदियों के साथ बैरक में बंद ना कर अलग बैरक में बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.