जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार (Friend shot dead in jaipur) शाम को हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शहर से भागने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिस्टल दिखाते समय गलती से ट्रिगर दबा और गोली जाकर दूसरे दोस्त को लग गई.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि मृतक रिंकू मीणा प्रताप नगर स्थित अपने मामा के मकान में रह रहा था. इससे पहले वह सेक्टर-26 में अपने ताऊ के लड़के भरत लाल मीणा सहित दोस्तों के साथ किराए के कमरे पर रहता था. घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार रात करीब 10:30 बजे भरत के कमरे पर उसके सारे दोस्त खाना बना रहे थे. इसी दौरान रिंकू ने अपने दोस्त रोहित को भी भरत के कमरे पर ही बुला लिया. यहां रोहित ने अपने जेब से पिस्टल निकालकर दोस्तों को दिखाई. पिस्टल के साथ सभी सेल्फी लेने लगे. इस दौरान सभी युवक बाहर आ गए और कमरे में रिंकू और रोहित रह गए.
पढ़ें- 28 साल बाद हत्या का खुलासा...बेवफा पत्नी ने बनाया था कातिल, जानिए पूरा मामला
पूछताछ में पता चला कि सेल्फी लेने के दौरान रिंकू ने रोहित से पिस्टल चलाने के बारे में पूछा था. इस पर रोहित ने पिस्टल की नाल रिंकू की तरफ कर दी. इसी दौरान पिस्टल का ट्रिगर दबा और गोली रिंकू की छाती में जा लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोहित वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. वह शहर छोड़ भागने की फ़िराक में था. लेकिन पुलिस टीम ने उसे सेक्टर 18 से दबोच लिया.