जयपुर. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जंयती पर मंगलवार को सरकार की ओर से बच्चों को निशुल्क फिल्म दिखाई गई. मालवीय नगर स्थित सिनेमाघर में दो हजार पांच सौ विद्यार्थियों को निशुल्क फिल्म दिखाई गयी.
इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा भी बच्चों के बीज मौजूद रहे. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में इंदिरा गांधी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है वे एक महान नेता थी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हरित क्रांति के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करके इंदिरा गांधी ने इतिहास रचा था. बांग्लादेश का निर्माण हुआ और लगभग एक लाख पाकिस्तान के सैनिकों को हिन्दुतान की जेलों में कैद किया गया. 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान को करार जवाब दिया गया. जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था की इंदिरा गांधी दुर्गा का रूप हैं.
पढ़ेंः जयपुर में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा
उन्होंने कहा की इंदिरा गांधी ना सिर्फ हरित क्रांति लेडी के नाम से जानी जाती हैं बल्कि इंदिरा गांधी ने 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण करके आम और गरीब जनता के लिए बैंकों के रास्तों को खोला था. इंदिरा गांधी ने देश को एक सशक्त नेतृत्व दिया है जिसको आज पूरा देश याद करता है. महिला सशक्तिकरण के लिए भी इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर इस काम को आगे बढ़ा सकते है.
पढ़ेंः प्रदेश में 4 दिन बाद थमा बूंदाबांदी का दौर, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज
देश के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को इंदिरा गांधी के बारे में जानना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. क्योंकि इंदिरा गांधी ने छोटी सी उम्र में वानर सेना बनाई और आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों ने स्वर्गीय इंदिया गांधी की तस्वीर बनाई और सरकार के फैसले की सराहना की.