जयपुर. यूको बैंक के चेक क्लोन कर 5 खाताधारकों के बैंक खाते से 6 लाख रुपए से अधिक की राशि निकालने वाली गैंग का जयपुर पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई है. स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस पांचो प्रकरणों की गहनता से जांच कर रही है.
इसके साथ ही प्रकरण को सुलझाने के लिए विभिन्न साइबर एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है. ठगों की ओर से दो अलग-अलग राज्यों में बैंक खातों से राशि को निकाला गया है और दूसरे खातों में ट्रांसफर भी किया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ठगों की ओर से चेक के क्लोन किस तरह से तैयार किए गए. इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. जबकि चेक बुक खाताधारकों के पास ही मौजूद है.
पढ़ें- Exclusive: जयपुर के मानसागर झील में बड़ी जीव त्रासदी, हजारों मछलियों की मौत
वहीं, ठगों की ओर से जिन पांच लोगों को शिकार बनाया गया है वह पांचों जयपुर के व्यापारी हैं. जिनका आपस में एक दूसरे से कोई भी लेना देना नहीं है. इसके साथ ही बैंक अधिकारियों से भी पुलिस की ओर से पूछताछ की गई है. जिसमें अभी तक बैंक से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति की मिलीभगत सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक दौर में है और इस स्थिति में कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है.