जयपुर: राजधानी (Jaipur) के रामनगरिया थाना इलाके में किराने की दुकान (Grocery Shop Owner) संचालित करने वाले एक व्यक्ति से ठगी हुई. ठग ने उसके दो भतीजों (2 Nephews) की रेलवे में नौकरी (Job In Railway) लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए ऐंठ लिए. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में नामजद शिकायत पंजीकृत करा दी है.
क्या है मामला?
पीड़ित पप्पू लाल शर्मा के मुताबिक महिपाल मीणा नाम के शख्स ने उसे ठगी की. शर्मा ने अपनी शिकायत में पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है. बताया है कि जुलाई 2020 में उसकी मुलाकात महिपाल से हुई. जिसने खुद को रेलवे में कार्यरत (Railway Employee) बताया. दावा किया कि उसका बड़ा भाई अनूप मीणा रेलवे का बड़ा अधिकारी है. फिर आरोपी ने अपने बड़े भाई के पद का प्रभाव दिखाते हुए पीड़ित के दोनों भतीजों की रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया.
नौकरी लगवाने को हुआ तैयार
ठग की बातों में आकर पीड़ित अपने दोनों भतीजों की नौकरी लगवाने के लिए तैयार हो गया. उसने (पप्पू लाल शर्मा) नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपयों की डिमांड भी पूरी कर दी. पीड़ित को आश्वस्त किया गया कि यदि नौकरी नहीं लगी तो पूरी राशि लौटा दी जाएगी.
करता रहा इंतजार, नहीं हुआ काम
इस प्रकार से महिपाल ने अपनी बातों में फंसाकर पीड़ित से 10 लाख रुपए की राशि प्राप्त कर ली. राशि देने के 1 साल बाद तक पीड़ित के एक भी भतीजे की रेलवे में नौकरी (Job In Railway) नहीं लगी. तब पीड़ित ने ठग महिपाल से संपर्क कर 10 लाख रुपए (Swindling Of Rs 10 Lakh) लौटाने को कहा. पहले तो महिपाल एक दो महीने में रुपए वापस लौटाने का आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में उसने राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया.
इस प्रकार ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.