जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवती को मैरिज ब्यूरो पर अकाउंट बनाना और शादी के लिए एक युवक को पसंद करना काफी महंगा साबित हुआ. युवक ने खुद को विदेश में नौकरी करना बताया और फिर उसके बाद युवती को अपने बातों के जाल में फंसा कर करोड़ों रुपए की राशि पाउंड के रूप में युवती के पास भारत भेजने की बात कही.
इस प्रकार से युवती को अपने बातों के जाल में फंसा कर ठगों की ओर से 5 लाख रुपए की राशि हड़प ली गई. ठगी के संबंध में स्टार सिटी हाथोज निवासी अभिलाषा शर्मा ने कालवाड़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.
युवती की ओर से दी गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसने शादी डॉटकॉम पर अकाउंट बनाकर गजुला प्रदीप नाम के एक युवक से चैटिंग करना शुरू किया. दोनों के बीच में काफी दिन तक बातचीत हुई और युवक ने खुद को यमन में नौकरी करना बताया. युवक ने 1 मई को जयपुर आकर युवती के साथ शादी रचाने का झांसा दिया. इसके साथ ही युवक ने युवती को पाउंड में कुछ राशि भेजने की बात कही.
इसके कुछ दिनों बाद युवती के पास कुछ लोगों का फोन आया जिन्होंने पाउंड में भेजी गई राशि को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने के लिए विभिन्न चार्ज बता कर अलग-अलग बारी में कुल 5 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद भी ठग लगातार फोन कर युवती को और राशि जमा कराने को कहते रहे. जब युवती ने और राशि जमा कराने से मना कर दिया और अपने 5 लाख रुपए वापस मांगे तो ठगों ने रुपए वापस करने से इनकार कर अपने फोन बंद कर लिए.
इसके बाद युवती ने ठगी का अहसास होने पर कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और जिन खातों में युवती द्वारा राशि का ट्रांजैक्शन किया गया है उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.