जयपुर. शहर की चित्रकूट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नई आवासीय कॉलोनी में प्लॉट देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विधवा महिलाओं को झांसे में लेकर उनकी जमीनों के नाम पर लोगों से ठगी करता था. वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने सांगानेर में जमीनों पर रोड़े पत्थर डालकर लुभावने नक्शे दिखाकर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने चित्रकूट निवासी महेश अग्रवाल को जयचंदपुरा में 1500 गज जमीन के 30 लाख रुपए लेकर चुना लगाया था.
पढ़ेंः कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
पीड़ित मौके पर गया तो वहां पर कोई प्लॉट नहीं मिला और जो कागजात आरोपी ने पीड़ित को दिए थे वह भी फर्जी निकले. इसके बाद पीड़ित ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज कराया. आरोपी विकास के खिलाफ जयपुर के करणी विहार, जवाहर सर्किल सहित अन्य कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. जिनमें आरोपी वांछित भी चल रहा था.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि परिवादी महेश कुमार अग्रवाल ने इस्तगासा के जरिए चित्रकूट थाने में मामला दर्ज कराया था कि आरोपी विकास शर्मा ने उनसे संपर्क कर स्वयं के द्वारा जयचंदपुरा में एक आवासीय योजना श्री कृष्णा विहार के नाम से विकसित की जाने की बात कही. साथ ही कहा कि इस योजना में इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा होगा.
पीड़ित ने आरोपी की ओर से विकसित की जा रही योजना के नक्शे को देखकर और आरोपी की बातों का विश्वास करके इस योजना में 1500 वर्गगज जमीन 2000 प्रति वर्गगज के हिसाब से खरीदना तय कर आरोपी को कुल 30 लाख रुपये दिए. आरोपी ने पीड़ित की पत्नी और बेटे के नाम मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति के कुल 16 पट्टे, साइड प्लान और रसीद लाकर दी.
पढ़ेंः जयपुरः बहलोड़ गांव के झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला किसान
कुछ समय बाद पीड़ित ने मौके पर जाकर प्लाटों की मालूमात किया तो वहां पर ना तो कोई आवासीय योजना थी, ना ही कोई प्लॉट थे. आरोपी ने पीड़ित के साथ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी कर अपनी आवासीय योजना में इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर 30 लाख रुपए लेकर पीड़ित को समिति के फर्जी पट्टे दे दिए थे.
मामले की जांच चित्रकूट थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील को सौंपी गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी रायसिंह बेनीवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की. आखिरकार पुलिस की टीम ने सांगानेर से आरोपी विकास शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ेंः कैंसर से विकृत हुए अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है: डॉ.आरके जैन
आरोपी गरीब विधवा महिलाओं जिनके पास जयपुर शहर के आस-पास के गांव में कृषि भूमि है, उनको खरीदने का झांसा देकर गृह निर्माण सहकारी समितियों को विक्रय इकरारनामा कर जमीन पर रोडे डालकर लोगों को लुभावने नक्शा दिखाकर समितियों के फर्जी कागजात देकर धोखाधड़ी करता था. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.