जयपुर. अभिभावकों की ओर से फीस माफी को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद निजी स्कूल संचालकों ने भी फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के बैनर तले फीस भुगतान को लेकर आंदोलन शुरू किया था. इसके विरोध में ऑनलाइन क्लासेज को भी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है. इसके बाद फोरम की ओर से मंगलवार को हजारों शिक्षकों के साथ राजभवन कूच करने का निर्णय किया गया. सरकार से वार्ता का निमंत्रण मिलने के बाद फोरम ने राजभवन कूच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब मंगलवार को शहीद स्मारक पर दोपहर 1 बजे सांकेतिक रूप से धरना दिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हस्तक्षेप के बाद शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा की अध्यक्षता में प्राइवेट स्कूल फोरम के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई और इसके लिए फोरम के प्रतिनिधियों को सचिवालय बुलाया गया था. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा सकारात्मक रही और सहमति भी बन गई. फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के सदस्यों की विभिन्न मांगों पर शासन सचिव द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के निर्णय से नाखुश हैं अभिभावक, फीस माफी को लेकर आगे भी लड़ाई लड़ने का किया ऐलान
फोरम के प्रतिनिधियों के अनुसार वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और सरकार के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल बुधवार दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल से वार्ता करेंगे. फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के प्रवक्ता मृदुल सिसोदिया ने बताया कि सरकार से निर्णय में देरी की संभावना है. जब तक सरकार द्वारा कुछ सौहार्दपूर्ण समाधान नहीं किया जाता है, तब तक कूच स्थगित रहेगा.
फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की ओर से शहीद स्मारक पर 1 बजे सांकेतिक रूप से धरना दिया जाएगा. सचिवालय में आयोजित हुई वार्ता में शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग अर्पणा अरोड़ा, ग्रुप 5 के उप शासन सचिव शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ फोरम के सदस्य अशोक वैद्य, हेमलता शर्मा, सीमा शर्मा, तीन चक्रवर्ती, रतन सिंह पिलानिया और महेश शर्मा उपस्थित रहे.