जयपुर. राजस्थान सीआईडी क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर 4.3 टन अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. जोधपुर ले जाते समय मंगलवाड़ टोल चित्तौड़गढ़ पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया.
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा के मुताबिक, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ट्रक में ले जाया जा रहा 4,300 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई टोल नाका मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ पर की गई है. डोडा चूरा गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था. ट्रक चालक के पास फर्जी बिल्टी भी मिली है.
यह भी पढ़ें: अलवर: छात्रावास में हुए चोरी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध
कोरोना संक्रमण काल में सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम की ओर से सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले महीने में सीआईडी क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करके 22 किलोग्राम अफीम, 4 टन 8 क्विंटल डोडा चूरा और 5 क्विंटल 65 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर चुकी है. क्राइम ब्रांच मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कोरोना संक्रमण काल में डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर राम सिंह और शिवदास के नेतृत्व में एक महीने में 6 बड़ी कार्रवाई कर चुकी.
यह भी पढ़ें: रामगढ़ तहसीलदार का रीडर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ट्रक को संदिग्ध होने पर पीछा किया. मंगलवाड़ थाना अधिकारी विक्रम सिंह को सूचना देकर पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ट्रक को चेक किया गया, तो ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे 215 कट्टों में छुपा कर ले जाया जा रहा 4 टन 3 क्विंटल अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ. अवैध अफीम डोडा चूरा की जब्ती करके ट्रक में सवार आरोपी सोमराज को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान सामने आया है कि अवैध अफीम डोडा चूरा चित्तौड़गढ़ से भरवाकर जोधपुर ले जाया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.