जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन एक के बाद एक मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. जिला स्पेशल उत्तर की टीम ने भट्टा बस्ती और विश्वकर्मा थाना पुलिस के सहयोग से मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल और काफी मात्रा में चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी के मामले में जावेद खान, रणवीर नायक, अंशु और अब्दुल कलाम कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि इसमें के नशे के आदी युवक भट्टा बस्ती इलाके में गैंग बनाकर नशा करने के बाद मोटरसाइकिल चुरा कर वारदातों को अंजाम देते हैं.
इसके अलावा मोटरसाइकिल से जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें करते हैं. चोरी के मोबाइलों को औने-पौने दामों पर बेचकर नशा करते हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. पूछताछ में दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ है.
अवैध शराब के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आमेर थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है.