ETV Bharat / city

जयपुर: नेशनल हाईवे 21 पर चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डंपर

बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार बदमाशों ने मिलकर एक डम्फर चालक को अगवा कर डम्फर लूटने की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले माह में भी तीन डम्फर चालकों का अपहरण कर डम्फर लूटे गए थे. NH - 21 चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डम्फर

चालक का अपहरण, Driver kidnapping
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 6:12 PM IST

जयपुर. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार बदमाशों ने एक डम्फर चालक का अपहरण कर डम्फर लूट लिया. जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य के आधार पर चालक और डम्फर की तलाश शुरू की. पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के वैष्णव ढ़ाबे के पास की है.

बदमाशों ने डम्फर चालक का किया अपहरण

वहीं, बदमाशों ने चालक को जमवारामगढ़ बांध के पास जारुण्डा में चालक रामकेश मीणा के हाथ, पैर और मुंह बांध कर सुनसान जगह पर रोड़ किनारे झाड़ियों में फेंक कर चले गए. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जमवारामगढ़ थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर चालक को अपने साथ ले गए और बस्सी थाना पुलिस को सौप दिया.

यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने किया जोधपुर के नांदड़ी कला गांव का अवलोकन, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

फिलहाल पुलिस डम्फर की तलाश में जुटी हुई है.बता दें कि पिछले माह भी बस्सी थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव से तीन डम्फर चालकों को बंधक बनाकर कर बदमाश तीन डम्फर लूट ले गए थे

जयपुर. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार बदमाशों ने एक डम्फर चालक का अपहरण कर डम्फर लूट लिया. जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य के आधार पर चालक और डम्फर की तलाश शुरू की. पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के वैष्णव ढ़ाबे के पास की है.

बदमाशों ने डम्फर चालक का किया अपहरण

वहीं, बदमाशों ने चालक को जमवारामगढ़ बांध के पास जारुण्डा में चालक रामकेश मीणा के हाथ, पैर और मुंह बांध कर सुनसान जगह पर रोड़ किनारे झाड़ियों में फेंक कर चले गए. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जमवारामगढ़ थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर चालक को अपने साथ ले गए और बस्सी थाना पुलिस को सौप दिया.

यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने किया जोधपुर के नांदड़ी कला गांव का अवलोकन, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

फिलहाल पुलिस डम्फर की तलाश में जुटी हुई है.बता दें कि पिछले माह भी बस्सी थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव से तीन डम्फर चालकों को बंधक बनाकर कर बदमाश तीन डम्फर लूट ले गए थे

Intro:NH - 21 चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डम्फर

चालक का अपहरण करके बंधक बनाकर जमवारामगढ़ बांध के पास सुनसान जगह पर झाड़ियों में फेंका

स्तानीय निवासियों ने चालक के हाथ पैर खोलकर पुलिस को दी सूचना

कार सवार अज्ञात चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

कुछ माह पूर्व भी बस्सी के मोहनपुरा में ऐसे ही तीन चालकों के अपहरण करके तीन ट्रक लूट ले गए थे

बस्सी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच मेंBody:
बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर बस्सी चक के वैष्णव ढाबे के पास से शुक्रवार अल सुबह चार बदमाशों द्वारा चालक का अपहरण करके डम्फर लूट ले गए। उसके बाद जमवारामगढ़ बांध के पास जारुण्डा में चालक रामकेश मीणा के हाथ पैर व मुह बांध कर सुनसान जगह पर रोड़ किनारे झाड़ियों में पटककर चले गए । सुचना पर घटना स्थल पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुँची व साक्ष्य के आधार पर चालक व डम्फर की तलाश शुरू कर दी। वही अपहरण व लूट के बाद पुलिस प्रसासन हरकत में आ गया। झाड़ियों में चालक को बंधक देखकर स्तानीय निवासियों ने चालक रामकेश मीणा को खोला व जमवारामगढ़ थाना पुलिस को सुचना दी। जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने चालक को सकुशल बस्सी थाना पुलिस को सौप दिया। वही पुलिस फ़िलहाल डम्फर की तलाश में जुटी हुई हैं । वही करीब पिछले माह में भी बस्सी थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव से तीन डम्फर चालकों को बंधक बनाकर अपहरण करके तीन डम्फर लूट ले गए थे। बदमाशों ने चालक को दी धमकी अगर होशयारी की तो गोली चला देंगे।

01 बाइट :- चालक रामकेश मीणा , बस्सी थाने में सकुशल लाने के दौरान की

02 बाइट :- चालक रामकेश मीणा , अपहरण के दौरान स्तानीय ग्रामीण द्वारा हाथ पैर खोलने के बाद किConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.