जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में शादी कर लोगों से धोखाधड़ी करने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में सामने आया है. जहां एक युवक को शादी के नाम पर करीब डेढ़ लाख रूपए का चूना लगाकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदार पुलिस के हत्थे चढ़ गए (Looteri Dulhan Gang in Jaipur).
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन स्वाति, उसकी फर्जी मौसी पूजा के साथ ही फर्जी चाचा नरेश सैनी और दलाल सूर्यप्रताप सैनी को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन गैंग का शिकार हुए पीड़ित टेकचंद ने मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया था कि 20 जनवरी को उसके बेटे की शादी स्वाति नाम की लड़की से आर्य समाज में कराई थी. लेकिन दुल्हन शादी के बाद 25 जनवरी को ही देर रात अपने साथियों के साथ फरार हो गई. इस शादी का सौदा डेढ़ लाख रूपए में तय किया गया था. लड़की की शादी के बाद वहां से उसे भगाने के लिए उसका ब्वायफ्रेंड भाई बनकर किसी और के साथ आया. जिसने पुलिस को शिकायत दी कि उसके बहन के परिवार वाले उसे तंग कर रहे हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो मामला का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें. उदयपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, एक शादी से 2.5 से 3 लाख की करते थे चोरी
पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो इस गिरोह के लोग आसपास घूमकर लोगों से मेल-मिलाप करता था. एक दलाल शादी कराने के नाम पर लोगों से सौदा तय करता और पैसा लेकर दुल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदारों से मिलाता. शादी कराने के बाद दुल्हन और उसके रिश्वतेदार फरार हो जाते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.