जयपुर. राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने लकड़ी के गोदाम में दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हरियाणा महेंद्रगढ़ निवासी रवि कुमार सोनी, अलवर मुंडावर निवासी महेश मीणा, जयपुर कोटपूतली निवासी विजय मीणा और जयपुर विराटनगर निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने 3 सितंबर को करणी विहार इलाके में दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 3 सितंबर को पीड़ित विवेक सरावगी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी (Loot in Plywood Shop in Jaipur) कि सुबह 15.48 लाख रुपए घर से लेकर गोदाम पर आया था. ऑफिस में लॉकर में रुपए रख दिए थे. 11:30 बजे अचानक दो बाइक पर 5 लोग आए और ऑफिस में घुसते ही गेट बंद कर दिया. एक बदमाश ने पिस्टल और दूसरे ने चाकू दिखाया. ऑफिस में काम करने वाले वर्कर को बाहर बैठा लिया और व्यापारी को पिस्टल दिखाकर धमकाया और लॉकर की चाबी मांगी. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर लॉकर में रखे 15.48 लाख रुपए निकाल लिए और व्यापारी के हाथ पैर रस्सी से बांधकर मुंह पर टेप लगाकर फरार हो गए. इसके साथ ही कैमरे की डीवीआर को भी साथ ले गए.
पहले भी किया था डकैती का प्रयासः आरोपियों ने पहले भी दो बार इसी लकड़ी के गोदाम में डकैती का प्रयास (Accused arrested of Jaipur Loot Case) किया था, जिसमें वे विफल रहे थे. गोदाम में सुरक्षा के लिए रखे गए मुनीम ने ही डकैती की साजिश रची थी. करणी विहार, वैशाली नगर, चित्रकूट, कालवाड़, डीएसटी वेस्ट और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले.
पढ़ें. Jaipur Loot Case: बंदूक की नोक पर प्लाईवुड व्यापारी से 15.48 लाख रुपए की लूट
एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए गए. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया गया. गोदाम पर काम करने वाले ओम प्रकाश गुर्जर उर्फ ओपी गुर्जर से गहनता से पूछताछ की गई तो वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा. ओम प्रकाश गुर्जर ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो पुलिस को संदेह हुआ. डकैती की घटना में सीताराम मीणा, प्रेम उर्फ लाला, रवि सोनी, महेश मीणा, विजय मीणा और ओम प्रकाश गुर्जर उर्फ ओपी गुर्जर के वारदात में शामिल होने का पता चला. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
वारदात के बाद आरोपियों ने डकैती की रकम को 6 बराबर हिस्सों में बांट लिया था. प्रत्येक के हिस्से में 2.30 लाख रुपए आए थे. पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. गैंग के लोग पहले भी दो बार इसी गोदाम पर डकैत डालने का प्रयास कर चुके थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.