ETV Bharat / city

जयपुर: IPL मैच पर सट्टा लगाते चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए का हिसाब जप्त - एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता

जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा की खाईवाली करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब भी जब्त किया गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
IPL मैच पर सट्टा की खाईवाली करते चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर. आईपीएल मैचों पर एक बार फिर से सट्टे का कारोबार भी शुरू हो गया है. राजधानी के रामगंज थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा की खाईवाली करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब भी जब्त किया गया है.

IPL मैच पर सट्टा की खाईवाली करते चार आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए चार कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लाखों रुपए की सट्टे की पर्चियां, लैपटॉप, एलईडी और मोबाइल बरामद किए गए है.

इस मामले में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा को कांस्टेबल रोहिताश और गिरधर सिंह ने प्राइवेट एक्टिवा से सादा लिवाज में गश्त करते हुए सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि सुलभ कॉम्पलैक्स के पास रेगरो की कोठी रामगंज में स्थित पूर्व मुखी की तीन मंजिला मकान नंबर- 252 की द्वितीय मंजिल पर कमरे में चार लड़के मुंबई और कोलकाता राइडर के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट में सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं.

पढ़ें- जयपुरः मनोहरपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लाख की शराब जब्त

सूचना पर एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में पुलिस टीम ने तलाशी वारंट प्राप्त कर सूचना की तस्दीक की. इस दौरान कार्रवाई के लिए सब इंस्पेक्टर रामकिशोर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने तस्दीक के लिए मौके पर पहुंचकर दबिश दी.

इस दौरान सुलभ कॉम्प्लैक्स के पास मकान नंबर- 252 में ऊपरी मंजिल पर चढ़ने और उतरने के लिए उत्तर दिशा की ओर बनी सीढ़ियों से द्वितीय मंजिल पर एक कमरे में प्रवेश किया. इस पर कमरे के अंदर चार लोग फर्श पर बिछे हुए गद्दों पर बैठे हुए आईपीएल मैच की खाईवाली करते हुए मिले. मौके पर मिले लोगों से नाम पूछे गए तो मोहम्मद दानिश, रजिउद्दीन, आमिर खान और नीलेश बताया गया.

पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा की खाईवाली करने के मामले में रामगंज निवासी मोहम्मद दानिश, रजिउद्दीन, आमिर खान और निलेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली के काम में ले रहे एक एलईडी, लैपटॉप, सेटअप बॉक्स, 9 मोबाइल फोन, 3550 रुपए नगद, दो नीले बॉल पेन और एक नोटबुक जब्त की है.

साथ ही आरोपियों के पास से बरामद किए गए रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब बताया जा रहा है. आरोपियों ने आईपीएल मैच के सट्टे की लाइन ले रखी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. आईपीएल मैचों पर एक बार फिर से सट्टे का कारोबार भी शुरू हो गया है. राजधानी के रामगंज थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा की खाईवाली करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब भी जब्त किया गया है.

IPL मैच पर सट्टा की खाईवाली करते चार आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए चार कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लाखों रुपए की सट्टे की पर्चियां, लैपटॉप, एलईडी और मोबाइल बरामद किए गए है.

इस मामले में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा को कांस्टेबल रोहिताश और गिरधर सिंह ने प्राइवेट एक्टिवा से सादा लिवाज में गश्त करते हुए सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि सुलभ कॉम्पलैक्स के पास रेगरो की कोठी रामगंज में स्थित पूर्व मुखी की तीन मंजिला मकान नंबर- 252 की द्वितीय मंजिल पर कमरे में चार लड़के मुंबई और कोलकाता राइडर के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट में सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं.

पढ़ें- जयपुरः मनोहरपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लाख की शराब जब्त

सूचना पर एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में पुलिस टीम ने तलाशी वारंट प्राप्त कर सूचना की तस्दीक की. इस दौरान कार्रवाई के लिए सब इंस्पेक्टर रामकिशोर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने तस्दीक के लिए मौके पर पहुंचकर दबिश दी.

इस दौरान सुलभ कॉम्प्लैक्स के पास मकान नंबर- 252 में ऊपरी मंजिल पर चढ़ने और उतरने के लिए उत्तर दिशा की ओर बनी सीढ़ियों से द्वितीय मंजिल पर एक कमरे में प्रवेश किया. इस पर कमरे के अंदर चार लोग फर्श पर बिछे हुए गद्दों पर बैठे हुए आईपीएल मैच की खाईवाली करते हुए मिले. मौके पर मिले लोगों से नाम पूछे गए तो मोहम्मद दानिश, रजिउद्दीन, आमिर खान और नीलेश बताया गया.

पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा की खाईवाली करने के मामले में रामगंज निवासी मोहम्मद दानिश, रजिउद्दीन, आमिर खान और निलेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली के काम में ले रहे एक एलईडी, लैपटॉप, सेटअप बॉक्स, 9 मोबाइल फोन, 3550 रुपए नगद, दो नीले बॉल पेन और एक नोटबुक जब्त की है.

साथ ही आरोपियों के पास से बरामद किए गए रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब बताया जा रहा है. आरोपियों ने आईपीएल मैच के सट्टे की लाइन ले रखी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.